इन दिनों दक्षिण कोरिया का बुलेट प्रूफ बॉय स्काउट्स बैंड यानि BTS पॉप बैंड दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। इस बैंड के सदस्यों के लिए उनके फैंस की दीवानगी इस कदर है कि इन्हें छींक भी आ जाए या इनके लव अफेयर, या फिर जिम न जाने जैसी छोटी से छोटी खबर भी वायरल हो जाए तो इनसे जुड़ी कंपनियों के शेयर 30% तक गिर जाते हैं।
इस कोरियन बैंड के विश्व भर में 50 करोड़ से भी अधिक प्रशंसक हैं। इस बैंड का कारोबार 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक है जिसमें 12 फीसदी की दर से सालाना वृद्धि का अनुमान है। दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग वाले इस बैंड को बीटीएस आर्मी भी कहा जाता है। इसमें आजकल के युवा सबसे ज्यादा शामिल हो रहे हैं।
2010 में हुई बैंड की शुरुआत
इस कोरियन बैंड की शुरुआत साल 2010 में हुई थी, लेकिन बहुत ही कम समय में ये ग्रुप दुनियाभर में फेमस हो चुका है जो आज दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़िक ग्रुप में से एक है। ये बैंड दुनिया क्यों इतना मशहूर हुआ। इस बैंड के सदस्य 35 साल की उम्र होने पर बैंड छोड़कर सेना में क्यों जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस बैंड को क्यो सराहा। ऐसी अनेक रोचक जानकारी के लिए आपको इंतजार करना होगा हमारे अगले आर्टिकल का। फिलहाल नजर डालते हैं इस बैंड से जुड़े कुछ रोचक किस्सों पर…
बुलेट प्रूफ बॉय स्काउट्स बैंड यानि BTS बैंड के जुड़े रोचक किस्से
- इस बैंड के दक्षिण कोरिया की बजाय ब्राजील, तुर्की तथा रूस मैं फैंस है। भारत और अमेरिका भी इस लिस्ट में शामिल है।
- BTS बैंड की प्रसिद्धि की वजह से हर साल लाखों पर्यटक दक्षिण कोरिया घूमने जाते हैं।
- बीटीएस में केवल जे-होप ही अकेले ऐसे कलाकार है जो कानों में बाली नहीं पहनते हैं।
- ग्रुप लीडर RM ने अमेरिकन वेब सीरीज “Friends” देखकर अंग्रेजी सीखी।
- BTS Band ने 3 बार यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली को एड्रेस किया है।
- BTS सिंगर्स जल्द ही साउथ कोरियाई मिलिट्री में कंपल्सरी सर्विस देने के लिए बैंड से अलग हो जाएंगे।
- डेब्यू परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर जिन की पैंट नीचे गिर गई थी।
- बैंड से मिलने के पागलपन में तमिलनाडु की तीन स्कूली छात्राएं घर से भाग गईं थीं।
- NASA ने अपने मून मिशन के लिए बैंड के तीन गानों का चयन किया।
आइए अब जानते हैं इस BTS बैंड के सदस्यों के बारे में छोटा सा परिचय…
- Jeon Jung-kook- singer, songwriter, dancer
26 साल के जियोन जंग-कुक, बीटीएस बैंड में गायक हैं। उनके तीन गाने बिगिन, यूफोरिया और माय टाइम ने दुनिया भर में तहलका मचाया - Kim Nam-joon (RM), Main Rapper, BTS Leader
किम नाम-जून 30 साल के हैं उन्हें आरएम के नाम भी जानते हैं, वे म्यूजिशिन हैं, लेखक हैं, बीटीएस बैंड को लीड करते हैं। - Kim Tae-hyung (V), Singer, BTS
29 साल के किम ताए ह्युंग का निक नेम V है। वे बीटीएस बैंड में सिंगर, डांसर एक्टर भी हैं, वे गाने भी लिखते हैं। - Jung Ho-seok, Rapper
30 साल के जंग हो-सेओक को जे-होप के नाम से जाना जाता है। वे बीटीएस में रैपर, गायक-गीतकार, डांसर निर्माता हैं। - Park Ji-min, Singer
29 साल के पार्क जी-मिन, जिन्हें जिमिन के नाम से जाना जाता है, वे बीटीएस बैंड में सिंगर और डांसर हैं। - Kim Seok-jin, Singer, Song Writer
मशहूर बीटीएस बैंड के छठवें सदस्य हैं 32 साल के किम सोक-जिन, जिन्हें पेशेवर रूप से जिन के नाम से जाना जाता है, वे सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं। - Min Yoon-gi (Suga), Lead Rapper
31 साल के मिन यूं-गी, जिनका स्टेज नाम सुगा और अगस्ट डी है। वे रैपर, गीतकार और निर्माता हैं।