Homeन्यूजMP में MSP पर खरीदा जाएगा सोयाबीन, मोहन सरकार के प्रस्ताव को...

MP में MSP पर खरीदा जाएगा सोयाबीन, मोहन सरकार के प्रस्ताव को केंद्र से मिली मंजूरी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Soyabean Purchase At MSP: भोपाल। मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार के 4892 रुपये प्रति क्विंटल MSP वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मोहन सरकार ने एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट बैठक में पास होने के बाद केंद्र को भेजा था।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अनुमति दे दी गई है।

भारत सरकार ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने की घोषणा कर दी है।

Soyabean Purchase At MSP: शिवराज ने कहा- किसानों को मेहनत का वाजिब दाम मिलेगा

Soyabean Purchase At MSP, shivraj singh chaouhan

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण पीएम मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हमारे लिए किसानों की सेवा करना भगवान से प्रार्थना करने जैसा है।

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के किसान परेशान थे क्योंकि सोयाबीन एमएसपी से कम पर बिक रहा था।

सबसे पहले हमने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दी।

कल रात हमें एमपी सरकार से एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने का प्रस्ताव मिला। हमने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सोयाबीन एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन्हें उनकी मेहनत का वाजिब दाम मिलेगा।

Soyabean Purchase At MSP: किसान 20 दिन से कर रहे थे आंदोलन –

बता दें कि बाजार में सोयाबीन का मूल्य प्रति क्विंटल मूल्य चार से साढ़े चार हजार रुपये मिल रहा है।

मालवा अंचल में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति क्विंटल करने और सरकार के स्तर पर उपार्जन करने की मांग की जा रही थी।

भारतीय किसान संघ ने भी 16 सितंबर को इसे लेकर आंदोलन करने की घोषणा की थी।

एमपी के किसान सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपये कराने और एमएसपी पर खरीदी की मांग को लेकर बीते 20 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

कई संगठन और राजनीतिक दल भी इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं।

कांग्रेस ने मंगलवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली निकाली थी।

कांग्रेस ने 20 सितंबर को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा और ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया था।

तीन दिन पहले भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एमपी को इस योजना में शामिल न करने पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें – अतिथि शिक्षकों ने इस मांग को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October