Homeन्यूजटक्कर मारने के बाद ऑटो पर गिरा तेज रफ्तार ट्रक, दबने से...

टक्कर मारने के बाद ऑटो पर गिरा तेज रफ्तार ट्रक, दबने से 6 की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Damoh Truck Auto Accident: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में ऑटो रिक्शा सवारी समेत ट्रक के नीचे दब गए जिसमें 6 की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

Damoh Truck Auto Accident: ऑटो में थे 8 लोग

Damoh Truck Auto Accident

जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल दोनों सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए ऑटो रिक्शा में ड्राइवर समेत 8 लोग बैठे हुए थे जो ट्रक के नीचे दब गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दमोह-कटनी मार्ग पर हुए इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

Damoh Truck Auto Accident: घटनास्थल पर पहुंचे डीएम-एसपी

Damoh Truck Auto Accident

इनमें से 4 की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि दो अन्य ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

दो अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे।

Damoh Truck Auto Accident: ऑटो को निकालने के लिए बुलाई गई जेसीबी-क्रेन

Damoh Truck Auto Accident

ऑटो ट्रक के नीचे फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन भी बुलाई गई है।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि जो ऑटो में सवार लोग कौन है, कहां से आए थे और कहां जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि ट्रक के नीचे कई और लोग दबे हो सकते हैं जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।

खबर अपडेट की जा रही है…

यह भी पढ़ें – मोहन कैबिनेट ने दी सोयाबीन खरीद नीति को मंजूरी, विधायकों के लिए बनेंगे 102 नए आवास

- Advertisement -spot_img