Gwalior Road Accident: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के तहत भिंड रोड पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी।
इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
हादसे में मरने वालों में पति-पत्नी, बेटा व भतीजी है जो ऑटो से मालनपुर से बानमोर जा रहे थे।
सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मृतकों के शव व घायलों को अस्पताल भेजा।
बानमोर निवासी नरेश बाल्मीकि (52 वर्ष) अपनी पत्नी ऊषा (45 वर्ष), बेटे राहुल (25 वर्ष), भतीजी अंकिता (17 वर्ष) और भतीजे अजय के साथ मालनपुर में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे।
यह भी पढ़ें – डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में भगदड़, बुजुर्ग महिला की मौत और कई घायल
गुरुवार की सुबह नरेश अपने परिवार के साथ मालनपुर से बानमोर लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुआ ऑटो उनका ही भतीजा अजय चला रहा था।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र की सीमा में पहुंचने के साथ ही तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर (Gwalior Road Accident) मार दी।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में बैठे नरेश, ऊषा, राहुल व अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो चला रहा अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें – छेड़छाड़ मामलाः लड़की समेत 3 को मारी गोली, दादा की मौत; 2 की हालत गंभीर
ऑटो के पीछे नरेश का भाई भी बाइक पर सवार होकर अन्य परिजन के साथ आ रहा था। हादसे के शिकार ऑटो को देखते ही उसने तत्काल डायल हंड्रेड को सूचना दी। तब तक ट्रक छोड़कर चालक मौके से भाग निकला।
हादसे (Gwalior Road Accident) की खबर मिलने के बाद महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा और घायल अजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
हादसे के लिए जिम्मेदार माने जा रहे आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – Bhopal Drugs Case: UK-दुबई तक कनेक्शन, जेल में ऐसे तैयार हुआ तस्करों का नेटवर्क