Homeन्यूजभोपाल रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण, 8 से 10 फूड स्टॉल्स से...

भोपाल रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण, 8 से 10 फूड स्टॉल्स से खराब खाद्य पदार्थ जब्त

और पढ़ें

Expired Food Seized: रेलवे स्टेशन में यात्रा के दौरान नाश्ता या खाना खाने वाले यात्रियों को सावधान रहने की जरुरत है।

स्टेशनों पर लगी दुकानों में बासी खाना बेचने के मामले सामने आ रहे हैं।

DRM के निर्देश पर भोपाल रेलवे स्टेशन पर विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस दौरान 8 से 10 फूड स्टॉल्स से खराब खाद्य पदार्थ जब्त किए गए, जो खुलेआम यात्रियों को बेचे जा रहे थे।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बेचा जा रहा एक्सपायरी सामान

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

कई फूड स्टॉल्स से खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों को जब्त किया गया है।

ये सभी खाद्य पदार्थ यात्रियों को बेचे जा रहे थे, जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकते थे।

इनमें पोहा, इडली, उपमा, बिरयानी, समोसा, ढोकला, कचौरी, आलू पराठा जैसे नाश्ते शामिल थे।

मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन में टीम ने रेलवे स्टेशन पर छापामार कार्रवाई की।

इसका नेतृत्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने किया।

जिसमें स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य एके खरे, सहायक मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक फईम उद्दीन और कैटरिंग इंस्पेक्टर शामिल थे।

बता दें लगातार मिल रही शिकायत और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया था।

Bhopal Railway Station
Bhopal Railway Station

फूट स्टालों से खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ जब्त

इस अभियान के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर मौजूद 8 से 10 फूड स्टॉल्स से खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ जब्त किए गए।

जब्त सामग्री पर न तो स्टॉल संचालक या विक्रेता कंपनी का नाम लिखा था और न ही एक्सपायरी डेट लिखी थी।

इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अन्य खाद्य सामग्री भी पकड़ी गई, जिसे मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की निगरानी में नष्ट कर दिया गया।

Expired Food Seized
Expired Food Seized

इस कार्रवाई को लेकर सौरभ कटारिया ने कहा कि स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

खाद्य सुरक्षा में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह अभियान भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

भोपाल रेल मंडल की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो और यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन प्रदान किया जाए।

- Advertisement -spot_img