HomeTrending Newsश्रीनगर ब्लास्ट: जांच के दौरान फटा फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक, 9 लोगों...

श्रीनगर ब्लास्ट: जांच के दौरान फटा फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक, 9 लोगों के चिथड़े उड़े

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Srinagar Police Station Blast: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक लोग घायल हो गए।

यह विस्फोट थाने के अंदर उस समय हुआ जब पुलिस की फॉरेंसिक टीम फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक पदार्थ के नमूने ले रही थी।

घटना के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

क्या है विस्फोट का कारण?

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात ने इस घटना को एक “दुर्भाग्यपूर्ण हादसा” बताया है।

उनके मुताबिक, विस्फोटक पदार्थ (अमोनियम नाइट्रेट) का सैंपल लेते समय यह विस्फोट हुआ।

यह विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद किया गया था, जिसे दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था।

10 नवंबर को हुए उस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी।

विस्फोट की भयावहता, किनकी हुई मौत

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि थाने की इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।

धमाके की वजह से शवों के अंग कटे-फटे मिले और कुछ अंग थाने से 300 फीट दूर तक बिखरे हुए पाए गए।

मृतकों में एक पुलिस इंस्पेक्टर, तीन फॉरेंसिक टीम के सदस्य, दो क्राइम ब्रांच के फोटोग्राफर, दो राजस्व विभाग के अधिकारी और एक दर्जी शामिल हैं।

राहत और बचाव कार्य

घायलों को तुरंत 92 आर्मी बेस हॉस्पिटल और SKIMS सौरा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस और प्रशासन ने मिलकर राहत कार्य शुरू किए हैं, लेकिन शवों की पहचान में दिक्कत हो रही है क्योंकि कई शव पूरी तरह से जल चुके हैं।

Srinagar Police Station Blast, Police Station Blast, Srinagar Blast,Nowgam Police Station Blast, Faridabad Explosives Seized, Jammu and Kashmir Blast, Delhi Blast Connection, Ammonium Nitrate Explosion, DGP Nalin Prabhat Statement, Srinagar Accident Update, Delhi Blast
Srinagar Police Station Blast

क्या कह रहे हैं अधिकारी?

गृह मंत्रालय (जम्मू-कश्मीर डिवीजन) के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे के अनुसार, फॉरेंसिक टीम मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत ही विस्फोटक की जांच कर रही थी, लेकिन अचानक यह हादसा हो गया।

हालांकि, कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या इतना बड़ा विस्फोटक पदार्थ पुलिस थाने में रखना सुरक्षित था।

स्थानीय लोगों में दहशत

इलाके के एक निवासी शफाद अहमद ने बताया, “रात करीब 11:20 बजे इतना तेज धमाका हुआ कि हम सब हिल गए। मैंने अपने जीवन में कभी इतना जोरदार विस्फोट नहीं सुना।”

कई लोग अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि पुलिस ने इलाके को सील दिया है।

दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?

यह विस्फोटक 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के मामले से जुड़ा हुआ है, जिसे केंद्र सरकार ने आतंकी हमला माना है।

फरीदाबाद से जब्त इस विस्फोटक को सबूत के तौर पर श्रीनगर लाया गया था, लेकिन जांच के दौरान ही यह तबाही मच गई।

- Advertisement -spot_img