Srinagar Police Station Blast: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह विस्फोट थाने के अंदर उस समय हुआ जब पुलिस की फॉरेंसिक टीम फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक पदार्थ के नमूने ले रही थी।
घटना के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
क्या है विस्फोट का कारण?
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात ने इस घटना को एक “दुर्भाग्यपूर्ण हादसा” बताया है।
उनके मुताबिक, विस्फोटक पदार्थ (अमोनियम नाइट्रेट) का सैंपल लेते समय यह विस्फोट हुआ।
Not a Terrorist Attack
Ammonium Nitrate confiscated by cops explodes inside police station in Nowgam, Rawalpora Srinagar, Jammu Kashmir.
Blast happened when Police and Tehsildar were inspecting
Casualties feared
Prayers for everyoneVideo#Pakistan #india #Afghanistan pic.twitter.com/sUkvtOAwXa
— Globally Pop (@GloballyPop) November 14, 2025
यह विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद किया गया था, जिसे दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था।
10 नवंबर को हुए उस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी।
विस्फोट की भयावहता, किनकी हुई मौत
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि थाने की इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।
धमाके की वजह से शवों के अंग कटे-फटे मिले और कुछ अंग थाने से 300 फीट दूर तक बिखरे हुए पाए गए।
मृतकों में एक पुलिस इंस्पेक्टर, तीन फॉरेंसिक टीम के सदस्य, दो क्राइम ब्रांच के फोटोग्राफर, दो राजस्व विभाग के अधिकारी और एक दर्जी शामिल हैं।
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में 9 लोगों की दुखद मौत हो गई है और 27 अन्य घायल हो गए हैं।
यह विस्फोट प्रारंभिक जांच में एक दुर्घटना (accidental blast) माना जा रहा है।
यह हादसा उस समय हुआ जब पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी रेड फोर्ट कार… pic.twitter.com/lCg0OSTlIg
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) November 15, 2025
राहत और बचाव कार्य
घायलों को तुरंत 92 आर्मी बेस हॉस्पिटल और SKIMS सौरा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस और प्रशासन ने मिलकर राहत कार्य शुरू किए हैं, लेकिन शवों की पहचान में दिक्कत हो रही है क्योंकि कई शव पूरी तरह से जल चुके हैं।

क्या कह रहे हैं अधिकारी?
गृह मंत्रालय (जम्मू-कश्मीर डिवीजन) के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे के अनुसार, फॉरेंसिक टीम मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत ही विस्फोटक की जांच कर रही थी, लेकिन अचानक यह हादसा हो गया।
#WATCH | Blast near Nowgam Police Station in J&K last night | Srinagar | J&K DGP Nalin Prabhat says, “During the investigation in FIR 162 of 2025 of PS Nowgam, a huge quantity of explosive substances, chemicals and regents were also recovered from Faridabad on 9th and 10th of… pic.twitter.com/Xs55Nve64t
— ANI (@ANI) November 15, 2025
हालांकि, कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या इतना बड़ा विस्फोटक पदार्थ पुलिस थाने में रखना सुरक्षित था।
VIDEO | Delhi: On the explosion at J&K’s Nowgam Police Station, Prashant Lokhande, Joint Secretary (J&K Division), MHA, says, “Yesterday, at around 11:20 pm, an unfortunate accidental explosion took place inside the Nowgam Police Station. During the investigation of a terror… pic.twitter.com/tDLyHN3SxE
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025
स्थानीय लोगों में दहशत
इलाके के एक निवासी शफाद अहमद ने बताया, “रात करीब 11:20 बजे इतना तेज धमाका हुआ कि हम सब हिल गए। मैंने अपने जीवन में कभी इतना जोरदार विस्फोट नहीं सुना।”
कई लोग अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि पुलिस ने इलाके को सील दिया है।
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के नौगाम में पुलिस स्टेशन के अंदर बड़ा विस्फोट, फरीदाबाद से जब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट के निरीक्षण के दौरान हुआ धमाका…#Nowgam #Srinagar #jammukashmir #RedFort #Lalqila #RedFortBlast pic.twitter.com/sWS1s4Pvng
— Prabhat Sharma (@iamprabhat28) November 14, 2025
दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?
यह विस्फोटक 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के मामले से जुड़ा हुआ है, जिसे केंद्र सरकार ने आतंकी हमला माना है।
फरीदाबाद से जब्त इस विस्फोटक को सबूत के तौर पर श्रीनगर लाया गया था, लेकिन जांच के दौरान ही यह तबाही मच गई।


