Homeन्यूजडोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में भगदड़, बुजुर्ग महिला की मौत और...

डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में भगदड़, बुजुर्ग महिला की मौत और कई घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Maa Bamleshwari Temple Stampede: राजनांदगांव। शारदीय नवरात्रि के पावन मौके पर डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

शनिवार की रात दर्शनार्थियों की भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई।

सुरक्षा और लोगों को कतारबद्ध रखने के लिए लगाए गए बैरिकेट्स टूट गए।

इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

घटना में कई अन्य लोगों को भी चोट पहुंची है जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

हालांकि, प्रशासन घटना को दबाने में जुटा रहा और किसी भी भगदड़ की घटना से इंकार करता रहा।

Maa Bamleshwari Temple Stampede

Maa Bamleshwari Temple Stampede: सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेट्स टूटे – 

बता दें कि डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

प्रशासन द्वारा इन्हें व्यवस्थित और सुरक्षित रखने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं।

लेकिन, शनिवार की रात अचानक मंदिर में दर्शन कर रही भीड़ अनियंत्रित हो गई।

सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेट्स भी टूट गए।

भगदड़ की इस घटना में धमतरी निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

Maa Bamleshwari Temple Stampede: प्रशासन का भगदड़ की घटना से इंकार –

प्रशासन ने भगदड़ की घटना से इंकार किया, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि हजारों लोगों की भीड़ के बीच कई लोग बेसुध होकर जमीन पर पड़े हुए हैं।

इनमें महिलाएं, बच्चे और कुछ युवक भी जमीन पर बेसुध पड़े दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, कुछ लोग इन्हें होश में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि आसपास लगी लोहे की कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

Maa Bamleshwari Temple Stampede: कलेक्टर की लोगों से सहयोग करने की अपील –

जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी देवी मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं-भक्तों से अपील की है कि वे जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु दर्शन करने में जल्दबाजी नहीं करें और अपनी बारी का इंतजार करें।

साथ ही भीड़ में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को पहले जाने दें।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपवास, पैदल चलने और भीड़ के कारण घबराहट व बैचेनी हो सकती है।

श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य एवं विश्राम के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सहयोग करें।

यह भी पढ़ें – मां बमलेश्वरी देवी: डोंगरगढ़ के इस मंदिर का उज्जैन से है ऐसा संबंध

- Advertisement -spot_img