Stone Pelting on Ganpati Pandal: देशभर में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है।
लेकिन, गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव के बाद तनाव का महौल है।
हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर इस घटना के विरोध में प्रोटेस्ट किया।
इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को हालत संभालने के लिए तैनात किया गया है।
गणेश पंडाल पर पथराव, विरोध में हिंसा
सूरत के लालगेट इलाके के पास असामाजिक तत्वों ने गणपति पंडाल पर पथराव दिया।
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव कर दिया।
हजारों लोगों ने इसके विरोध में सड़क पर उतर कर प्रोटेस्ट किया।
गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, मचा हंगामा, लोगों ने घेरा पुलिस चौकी
सूरत के सैयदपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा गणपति पंडाल पर पथराव की घटना से माहौल गरम हो गया. जिसके आक्रोशित लोगों के जुंड कुछ टेम्पो, ऑटो रिक्शा, बाइक, आदि चीजों को नुक्सान पोहचाया। #Surat pic.twitter.com/wUxBixICoz— Zameer Jariwala (@ZameerJariwala) September 8, 2024
इस दौरान दोनों धर्म के लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिली। गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गईं।
गुस्साई भीड़ को आश्वासन दिया गया कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी और आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
सूरत के सैयदपुरा इलाक़े में गणेश पंडाल पर पत्थर बाजी, विरोध में लोगो ने पुलिस चौकी का किया घेराव.बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद. pic.twitter.com/6QuLCiN2tj
— Saumya Singh (@MojoSaumya) September 8, 2024
जब हालात कंट्रोल नहीं हुए तो हंगामे के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के करीब 10 गोले भी दागे गए।
बता दे पथराव की इस घटना में डीसीपी समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
33 गिरफ्तार, पुलिस सुरक्षा में हुई पूजा
इलाके में सोमवार सुबह से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की मौजूदगी में गणेश पूजा की गई।
हालत संभालने के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
सूरत पुलिस टीम और गणेश मंडल के आयोजकों के साथ मिलकर, मैंने उसी गणेश पंडाल में गणेशजी की आरती और पूजा की, जहां पत्थरबाजी हुई थी।
जय गणेश!!”
Along with Surat Police Team and Ganesh Mandal organizers, I performed Ganeshji Aarti and Puja at the same Ganesh Pandal where… pic.twitter.com/wVNadBpO8L
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) September 8, 2024
बता दें ये घटना 8 सितंबर रविवार देर रात की है, जब 6 युवकों ने गणेश उत्सव के दौरान पंडाल पर पथराव किया।
पुलिस ने पथराव करने वाले सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना का समर्थन करने वाले 27 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
जैसा कि मैंने वादा किया था, सूरज उगने से पहले हमने पत्थरबाजों को पकड़ लिया है!
6:30 am #सूरत अपडेट
यहाँ विवरण हैं:
⁃27 पत्थरबाज गिरफ्तार
⁃सीसीटीवी, वीडियो विजुअल्स, ड्रोन विजुअल्स और अन्य तकनीकी निगरानी कार्य अभी भी जारी है।
⁃सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) September 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग दूसरे धर्म के हैं। इनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं।
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है।
सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है। जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मूर्ति को नुकसान नहीं, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
गणेश पंडाल के आयोजक ने बताया कि पथराव जरूर हुआ है, लेकिन मूर्ति खंडित नहीं हुई है।
फिलहाल सैयदपुरा इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।
दो धर्म गुटों में संघर्ष न हो, इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पूरे शहर में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है।
सूरत के उन इलाकों, जहां अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं, वहां पुलिस तैनात की गई।
नानपुरा, रांदेर, महाराणा प्रताप सर्किल जैसे कई इलाकों की विशेष रूप से निगरानी की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें – दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को बाइक से मिले 500 जिंदा कारतूस, आतंकी या गैंगस्टर से तो नहीं है कनेक्शन?