Homeन्यूजगणेश पंडाल पर पथराव, सड़क पर उतरे हजारों लोग, विरोध में किया...

गणेश पंडाल पर पथराव, सड़क पर उतरे हजारों लोग, विरोध में किया प्रोटेस्ट

और पढ़ें

Stone Pelting on Ganpati Pandal: देशभर में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है।

लेकिन, गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव के बाद तनाव का महौल है।

हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर इस घटना के विरोध में प्रोटेस्ट किया।

इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को हालत संभालने के लिए तैनात किया गया है।

गणेश पंडाल पर पथराव, विरोध में हिंसा

सूरत के लालगेट इलाके के पास असामाजिक तत्वों ने गणपति पंडाल पर पथराव दिया।

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव कर दिया।

हजारों लोगों ने इसके विरोध में सड़क पर उतर कर प्रोटेस्ट किया।

इस दौरान दोनों धर्म के लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिली। गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गईं।

गुस्साई भीड़ को आश्वासन दिया गया कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी और आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

जब हालात कंट्रोल नहीं हुए तो हंगामे के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के करीब 10 गोले भी दागे गए।

बता दे पथराव की इस घटना में डीसीपी समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

33 गिरफ्तार, पुलिस सुरक्षा में हुई पूजा

इलाके में सोमवार सुबह से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की मौजूदगी में गणेश पूजा की गई।

हालत संभालने के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

बता दें ये घटना 8 सितंबर रविवार देर रात की है, जब 6 युवकों ने गणेश उत्सव के दौरान पंडाल पर पथराव किया।

पुलिस ने पथराव करने वाले सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना का समर्थन करने वाले 27 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग दूसरे धर्म के हैं। इनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं।

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है।

सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है। जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मूर्ति को नुकसान नहीं, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

गणेश पंडाल के आयोजक ने बताया कि पथराव जरूर हुआ है, लेकिन मूर्ति खंडित नहीं हुई है।

फिलहाल सैयदपुरा इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।

दो धर्म गुटों में संघर्ष न हो, इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पूरे शहर में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है।

सूरत के उन इलाकों, जहां अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं, वहां पुलिस तैनात की गई।

नानपुरा, रांदेर, महाराणा प्रताप सर्किल जैसे कई इलाकों की विशेष रूप से निगरानी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें – दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को बाइक से मिले 500 जिंदा कारतूस, आतंकी या गैंगस्टर से तो नहीं है कनेक्शन?

- Advertisement -spot_img