Dogs Attacked With Airgun: इंदौर में स्ट्रीट डॉग पर हमले का मामला सामने आया है।
पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया हैं।
कुत्तों पर हमला करने के 2 मामलों में शिकायत
इंदौर शहर में कुत्तों पर हमले के 2 मामलों में शिकायत की गई है।
पहला केस कनाड़िया पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गुरुवार रात दर्ज किया।
पीपुल्स फॉर संस्था की इंदौर इकाई की अध्यक्ष प्रिंयाशु जैन की शिकायत पर लिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रियांशु ने बताया कि उनके मोबाइल पर कार्तिक नाम के लड़के का कॉल आया।
उसने बताया कि इलाके के गुलमर्ग कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग पर एक व्यक्ति ने छर्रे वाली बंदूक से हमला किया है, जिसमें एक कुत्ते के पैर में चोट आई है।
इसके बाद मौके पर पहुंचकर कुत्ते को शासकीय अस्पताल भेजा गया।
इधर पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
पलासिया पुलिस को आरोपी का वीडियो बनाकर दिया
दूसरे मामले में पलासिया थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी के नाम से आवेदन और उसका वीडियो दिया गया है।
पीपुल्स फॉर संस्था की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने बताया कि पत्रकार चौराहे पर गोल्डी जयसवाल नाम के युवक ने कुत्तों पर एअर गन से फायर किया।
शिकायत मिली तो प्रियांशु रात में ही पहुंच गई थी, तब गोल्डी एअर गन लेकर कुत्तों को मार रहा था।
संस्था की ओर से उसका वीडियो बनाकर भी पुलिस को दिया गया है।
प्रियांशु जैन ने आरोप लगाया गया कि युवक स्ट्रीट डॉग को गोली मारने की फिराक में था।
वीडियो में युवक ने कहा कि वो शिव भक्त हैं और अपनी आत्मरक्षा के लिए गन साथ में रख सकता हैं।
ये खबर भी पढ़ें – Demonetisation: नोटबंदी के 8 साल पूरे, आखिर क्या है Notebandi और क्यों पड़ी इसकी जरुरत