Student Attacked Teachers: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है।
सरकारी स्कूल के एक छात्र को मोबाइल स्कूल लाने से मना किया, तो उसने दो शिक्षकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में एक शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दूसरे का अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना के बाद छात्र मौके से फरार हो गया, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
स्कूल में चाकूबाजी, छात्र ने शिक्षकों पर किया हमला
घटना 5 दिसंबर गुरुवार को धमतरी शहर में संचालित सर्वाेदय स्कूल की बताई जा रही है।
स्कूल की छुट्टी के समय स्टूडेंट्स को लाइनअप किया जा रहा था।
तभी 11वीं कक्षा के छात्र ने चाकू निकाला और सीधा हमला करना चालू कर दिया।
छात्र ने शिक्षक के सिर और हाथ पर वार किया।
इसके बाद बीच-बचाव करने गए शिक्षकों पर भी छात्र हमला करने लगा, जिसमें एक और शिक्षक घायल हो गए।
घटना के बाद से स्कूल परिसर में मौजूद विद्यार्थियों में चीख-पुकार मच गई।
घायल शिक्षकों का नाम मोहम्मद जुनैद अहमद और कुलप्रीत सिंह अजमानी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोहम्मद जुनैद के सिर पर 5 से 6 हेड इंजरी है, उनकी हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं दूसरे शिक्षक कुलप्रीत सिंह अजमानी के हाथ में चोट आई है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
मोबाइल स्कूल लाने से मना करने पर हुआ विवाद
इस घटना ने स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि छात्र ने स्कूल में मोबाइल लेकर आने की कोशिश की थी, जिसे शिक्षक ने रोक दिया।
इस बात को लेकर छात्र और शिक्षक के बीच विवाद हो गया।
गुस्से में छात्र ने धारदार हथियार निकालकर शिक्षक पर हमला कर दिया।
घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।
जिसकी सूचना स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को दी।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस ने घायल शिक्षक के बयान के आधार पर हमलावर छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी छात्र को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।