Homeन्यूजखालिस्तान से कनेक्शन, दर्जनों क्रिमिनल केस; जानें कौन है सुखबीर बादल पर...

खालिस्तान से कनेक्शन, दर्जनों क्रिमिनल केस; जानें कौन है सुखबीर बादल पर हमला करने वाला नारायण सिंह चौरा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Attack On Sukhbir Badal: बुधवार सुबह 9 बजे अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ लेकिन वो बाल-बाल बच गए।

ये हमला तब हुआ जब सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर बैठे थे।

आरोपी ने उन पर काफी करीब से फायरिंग की लेकिन सुरक्षाबलों की फुर्ती की वजह से हमला नाकाम रहा।

पकड़ में आया आरोपी

वारदात के वक्त हमलावर ने जैसे ही उन पर गोली चलाई तो सिविल वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर जा लगी।

इसके बाद हमलावर ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर गोल्डन टेंपल पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आरोपी से सुखबीर पर हमला करने की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Sukhbir Badal, Sukhbir Badal attacked, Amritsar, Golden Temple, Narayan Singh chaura, accused Narayan Singh Chaura,
Attack On Sukhbir Badal

बढ़ाई गई गोल्डन टेंपल की सुरक्षा

हमले के बाद सुखबीर बादल को फौरन सुरक्षा घेरे में ले लिया गया और गोल्डन टेंपल के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

दल खालसा का मेंबर है आरोपी, कई क्रिमिनल केस दर्ज

सुखबीर पर हमला करने वाला आरोपी गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक का रहने वाला नारायण सिंह चौड़ा है।

वह सिख संगठन दल खालसा का मेंबर है। आरोपी पर कई क्रिमिनल केस भी दर्ज है।

उसपर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है। वो कई मामलों में सजा भी काट चुका है।

नारायण सिंह चंडीगढ़ जेल ब्रेक कांड का भी आरोपी है। वह चंडीगढ़ की बुरैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी था।

Sukhbir Badal, Sukhbir Badal attacked, Amritsar, Golden Temple, Narayan Singh chaura, accused Narayan Singh Chaura,
Attack On Sukhbir Badal

खालिस्तान से कनेक्शन, आतंकियों की मदद करने का आरोप

2004 में चंडीगढ़ की बुरैल जेल से चार खालिस्तानी आतंकी फरार हो गए थे।

नारायण सिंह पर इन आतंकियों की मदद करे का आरोप है। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर कर दिया था।

नारायण सिंह ने अमृतसर सेंट्रल जेल में भी पांच साल गुजारे हैं।

वो खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और अकाल फेडरेशन से जुड़ा हुआ था

Sukhbir Badal, Sukhbir Badal attacked, Amritsar, Golden Temple, Narayan Singh chaura, accused Narayan Singh Chaura,
Attack On Sukhbir Badal

वीडियो में देखें कैसे बाल-बाल बचे सुखबीर बादल

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप सारा घटनाक्रम देख सकते हैं।

दरअसल पैर की अंगुली में फ्रैक्चर होने के कारण बादल स्वर्ण मंदिर पर गेट पर बैठे कर सेवा दे रहे थे। तभी नारायण सिंह चौरा वहां पहुंचा और बादल पर गोली चलाने की कोशिश की।

लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर आरोपी पर पड़ गई और उन्होंने उसे पकड़ लिया।

इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और आरोपी को ले गई।

अकाली नेताओं ने इसे आप सरकार की नाकामी बताया है।

बता दें, कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल को सोमवार को सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त की ओर से धार्मिक सजा सुनाई गई थी।

Sukhbir Badal, Sukhbir Badal attacked, Amritsar, Golden Temple, Narayan Singh chaura, accused Narayan Singh Chaura,
Attack On Sukhbir Badal

उन्हें दो दिन स्वर्ण मंदिर में सेवा की सजा मिली है। जहां वो सफाई और अन्य कार्य कर रहे हैं।

ये सजा उन्हें डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम को माफी देने की वजह से मिली है।

- Advertisement -spot_img