Attack On Sukhbir Badal: बुधवार सुबह 9 बजे अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ लेकिन वो बाल-बाल बच गए।
ये हमला तब हुआ जब सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर बैठे थे।
आरोपी ने उन पर काफी करीब से फायरिंग की लेकिन सुरक्षाबलों की फुर्ती की वजह से हमला नाकाम रहा।
पकड़ में आया आरोपी
वारदात के वक्त हमलावर ने जैसे ही उन पर गोली चलाई तो सिविल वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर जा लगी।
इसके बाद हमलावर ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर गोल्डन टेंपल पहुंचे।
उन्होंने बताया कि आरोपी से सुखबीर पर हमला करने की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बढ़ाई गई गोल्डन टेंपल की सुरक्षा
हमले के बाद सुखबीर बादल को फौरन सुरक्षा घेरे में ले लिया गया और गोल्डन टेंपल के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दल खालसा का मेंबर है आरोपी, कई क्रिमिनल केस दर्ज
सुखबीर पर हमला करने वाला आरोपी गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक का रहने वाला नारायण सिंह चौड़ा है।
वह सिख संगठन दल खालसा का मेंबर है। आरोपी पर कई क्रिमिनल केस भी दर्ज है।
उसपर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है। वो कई मामलों में सजा भी काट चुका है।
नारायण सिंह चंडीगढ़ जेल ब्रेक कांड का भी आरोपी है। वह चंडीगढ़ की बुरैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी था।
खालिस्तान से कनेक्शन, आतंकियों की मदद करने का आरोप
2004 में चंडीगढ़ की बुरैल जेल से चार खालिस्तानी आतंकी फरार हो गए थे।
नारायण सिंह पर इन आतंकियों की मदद करे का आरोप है। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर कर दिया था।
नारायण सिंह ने अमृतसर सेंट्रल जेल में भी पांच साल गुजारे हैं।
वो खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और अकाल फेडरेशन से जुड़ा हुआ था
वीडियो में देखें कैसे बाल-बाल बचे सुखबीर बादल
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप सारा घटनाक्रम देख सकते हैं।
दरअसल पैर की अंगुली में फ्रैक्चर होने के कारण बादल स्वर्ण मंदिर पर गेट पर बैठे कर सेवा दे रहे थे। तभी नारायण सिंह चौरा वहां पहुंचा और बादल पर गोली चलाने की कोशिश की।
लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर आरोपी पर पड़ गई और उन्होंने उसे पकड़ लिया।
इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और आरोपी को ले गई।
अकाली नेताओं ने इसे आप सरकार की नाकामी बताया है।
बता दें, कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल को सोमवार को सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त की ओर से धार्मिक सजा सुनाई गई थी।
उन्हें दो दिन स्वर्ण मंदिर में सेवा की सजा मिली है। जहां वो सफाई और अन्य कार्य कर रहे हैं।
ये सजा उन्हें डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम को माफी देने की वजह से मिली है।