Homeन्यूजBJP नेता के भतीजे की गुंडागर्दी, सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम...

BJP नेता के भतीजे की गुंडागर्दी, सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़, पोते से हाथापाई

और पढ़ें

Sumitra Mahajan’s Son’s Showroom: इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ का मामला सामने आया।

इस दौरान बचाव करने आए ताई के पोते सिद्धार्थ के साथ भी हाथापाई की गई।

इस पूरे मामले में बीजेपी नेता के भतीजे पर गुंडागर्दी का आरोप लगा है।

फिलहाल पुलिस ने शोरूम मैनेजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शोरूम के कांच फोड़े, पोते से भी मारपीट की

इंदौर शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी घटना सामने आई।

सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के कार शोरूम में देर रात जमकर तोड़फोड़ हुई।

शोरूम मैनेजर ने बताया कि आरोपी ने सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और शोरूम में पत्थर मारकर कांच फोड़े।

घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए ताई के पोते सिद्धार्थ महाजन पर भी हमला किया गया।

शोरूम में की गई तोड़फोड़ और मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

Sumitra Mahajan's Son's Showroom
Sumitra Mahajan’s Son’s Showroom

पुलिस का कहना है इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें इंदौर से आठ बार की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुमित्रा महाजन लोकसभा स्पीकर भी रह चुकीं हैं।

Sumitra Mahajan
Sumitra Mahajan

सर्विसिंग बिल पर विवाद, BJP नेता के बेटे पर आरोप

मिलिंद महाजन का शोरूम नेमावर रोड पर छोटी लखानी फैक्ट्री के पास स्थित है।

यहां फोर्ट कंपनी की कारों की बिक्री और सर्विसिंग का काम होता है।

शुक्रवार को बीजेपी नेता और राज्यमंत्री के दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया का भतीजा अपनी कार की सर्विसिंग के लिए शोरूम आया।

Sumitra Mahajan's Son's Showroom
Sumitra Mahajan’s Son’s Showroom

आरोप है कि सौरभ करोसिया ने सर्विसिंग के बाद बिना बिल चुकाए कार ले जाने की कोशिश की।

जब शोरूम के कर्मचारियों ने उसे रोका, तो वह भड़क गया और हंगामा करने लगा।

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

इस विवाद में सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

भतीज के हंगामा पर सवालों के घेरे में BJP नेता

आजादनगर पुलिस ने सौरभ करोसिया और उसके साथियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मैनेजर भूषण दीक्षित ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम सात से सवा सात बजे के बीच की है।

सौरभ अपने साथ सात-आठ लोगों को लेकर आया था।

जब गेट पास मांगा तो उसने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

मुश्किल से उसे रोका गया तो वह तोड़फोड़ करने पर उतर गया।

परिसर में बने चैंबर के कांच भी फोड़ दिए।

Sumitra Mahajan's Son's Showroom
Sumitra Mahajan’s Son’s Showroom

कुर्सियां और अन्य सामान भी उठाकर फेंक दिया।

इसके बाद आरोपित बगैर पैसे दिए गाड़ी लेकर चले गए।

इस घटना ने इंदौर में राजनीतिक हलचल भी तेज कर दी है और कई सवाल खड़े हो रहे है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी नेता प्रताप करोसिया का कहना है कि महाजन परिवार से मेरे अच्छे संबंध हैं।

सौरभ मेरा भतीजा है, फिर भी मैंने कार्रवाई के लिए पुलिस को बोला है।

- Advertisement -spot_img