Sunderkand In Police Station: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना में गुरुवार को हुए सुंदरकांड पाठ को लेकर सियास गरमा गई है।
इस मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के कई नेता अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव की शिकायत करने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित कई कांग्रेस नेताओं ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से मुलाकात की।
पुलिस कमिश्नर मिश्र से मुलाकात में उन्होंने गुरुवार को हुए घटनाक्रम का ब्यौरा सुनाया और थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका और दायित्व को लेकर सवाल उठाए।
टीआई पर कार्रवाई की मांग –
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को इस संबंध (Sunderkand In Police Station) में एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि या तो पुलिस सर्विस बुक का पालन करे या फिर पुलिस थानों में सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों की अनुमति मिलनी चाहिए।
कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यदि पुलिस दो दिन के भीतर थाने में सुंदरकांड करवाने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस सभी थानों में जाकर धार्मिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करेगी।
जीतू पटवारी ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर ने 2 दिन का समय मांगा है। 2 दिन में अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे।
पटवारी ने कहा कि हमने अनुमति मांगी है कि अगर थाने के अंदर बीजेपी के नेताओं को सुंदरकांड की अनुमति मिल सकती है, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सुंदरकांड का पाठ करेंगे। गुरु नानक की जयंती मनाएंगे। जैन धर्म के आयोजन भी करेंगे।
सुंदरकांड पाठ की अनुमति देने पर होगी जांच –
भोपाल के अशोका गार्डन थाना परिसर में सुंदरकांड पाठ (Sunderkand In Police Station) के अनुमति देने के मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर नारायण हरिनारायण चारी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा गया है कि किस आधार पर अनुमति दी गई।
मामले पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने कहा कि थानों में मंदिर और मजारें हैं, उसमें कई बार इस तरीके के आयोजन होते हैं, इनमें निजी व्यक्तियों को अनुमति नही होती है। गुरुवार को थाने में हुई घटना को लेकर सुंदरकांड की अनुमति देने वाले थाना प्रभारी को हमने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कांग्रेस नेता ने थाने में सुंदरकांड कराने की मांगी परमिशन –
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने टीटीनगर थाना प्रभारी से कांग्रेस कार्यकर्ता बंटी जैन के जन्मदिन पर थाने परिसर में सुंदरकांड (Sunderkand In Police Station) कराने की अनुमति मांगी है।
पीसी शर्मा ने चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड-47 के अध्यक्ष बंटी जैन का 20 जुलाई को जन्मदिवस है। उनकी दीर्घायु के लिए थाना परिसर में सुंदरकांड कराना चाहते हैं।
जिस तरह अशोका गार्डन थाना परिसर में बने हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता नरेश जाधव के जन्मदिन पर सुंदरकांड पाठ की अनुमति दी गई। उसी तरह कांग्रेस कार्यकर्ता के जन्मदिन पर सुंदरकांड कराने की अनुमति दी जाए।
बता दें कि गुरुवार को नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने अशोका गार्डन थाना पहुंचे कांग्रेस नेताओं को थाने के बाहर ही रोक दिया गया था।
वहीं, इस दौरान अशोका गार्डन थाना परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड पाठ (Sunderkand In Police Station) करवाया जा रहा था जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।