Homeन्यूजसुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘डेथ चेंबर बन चुके हैं कोचिंग सेंटर, सेफ्टी...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘डेथ चेंबर बन चुके हैं कोचिंग सेंटर, सेफ्टी नहीं दे सकते तो ऑनलाइन क्लास चलाएं’

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Superme Court On Coaching Centers: नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित Rao IAS कोचिंग के तीन छात्रों की मौत के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की।

दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत (delhi ias aspirant death) के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने काफी तल्ख टिप्पणियां कीं।

Superme Court On Coaching Centers: कोचिंग सेंटर्स को बताया डेथ चैंबर्स – 

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्वल भुइयां की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर्स को डेथ चेंबर्स बताया।

उन्होंने कहा कि अधिकांश कोचिंग सेंटर्स में छात्रों की सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं। कोचिंग सेंटर्स (delhi ias aspirant death) डेथ चेंबर बन गए हैं।

बेंच ने कहा- हम कोचिंग सेटर्स की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कोचिंग सेंटर्स बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं।

Superme Court On Coaching Centers: केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी को नोटिस जारी – 

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और एमसीडी को नोटिस जारी किया।

नोटिस जारी कर इन सभी से पूछा गया है कि कोचिंग सेंटरों में सेफ्टी के क्या नियम लागू किए गए हैं?

कोचिंग सेंटर फेडरेशन पर लगाया एक लाख का जुर्माना – 

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने पर कोचिंग सेंटर फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

दिल्ली हाईकोर्ट ने ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद जिन कोचिंग सेंटर के पास फायर NOC नहीं है, उन्हें बंद करने का आदेश दिया था।

(delhi ias aspirant death) कोचिंग फेडरेशन ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

Superme Court On Coaching Centers: सेफ्टी नॉर्म नहीं तो ऑनलाइन कराएं पढ़ाई – 

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि हमारा ये सोचना है कि अगर कोचिंग सेंटर सेफ्टी नॉर्म को पूरा नहीं करते तो इनको ऑनलाइन मोड में पढ़ाई शुरू कर देना जाना चाहिए।

फिलहाल हम ये नहीं कर रहे हैं।

Superme Court On Coaching Centers: 3 स्टूडेंट्स की डूबने से हुई थी मौत –

  • 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बड़ा हादसा (delhi ias aspirant death) हुआ
  • यहां कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में 30 से अधिक छात्र मौजूद थे
  • तभी बारिश और पास के नाले का पानी बेसमेंट में घुस गया
  • कोई कुछ समझ पाता इससे पहले बेसमेंट पूरी तरह भर गया
  • अधिकांश छात्र निकलने में कामयाब रहे, लेकिन 3 वहां फंस गए
  • बाद में दो छात्राओं और एक छात्र के शव (delhi ias aspirant death) निकाले गए।

यहर भी पढ़ें – सागर हादसे में 9 बच्‍चों की मौत के बाद देर रात हटाए गए कलेक्‍टर, संयुक्‍त कलेक्‍टर और एसपी

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October