Rambhadracharya Muslim women: मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रही रामकथा के दौरान जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने एक बार फिर एक ऐसा बयान दिया है जिसने तूफान ला दिया है।
उन्होंने इस्लाम धर्म और मुस्लिम महिलाओं की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज में महिलाओं के साथ ‘यूज एंड थ्रो’ (इस्तेमाल करो और फेंक दो) जैसा व्यवहार किया जाता है।
इसके साथ ही उन्होंने हिंदू धर्म में महिलाओं की देवी के सम्मानजनक स्थिति की तुलना करते हुए अपने बयान को और विवादास्पद बना दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला…
“इस्लाम में महिलाओं की दुर्गति”
स्वामी रामभद्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा,
“इस्लाम में महिलाओं की दुर्गति होती है। ऐसा कहीं और नहीं देखा जाता। एक-एक महिला से 25-25 बच्चे पैदा करना और फिर वृद्ध होने पर तीन बार ‘तलाक-तलाक-तलाक’ कहकर छोड़ देना। ‘यूज एंड थ्रो’ जैसी बातें देखने को मिलती हैं।”
उन्होंने इसकी तुलना हिंदू धर्म से करते हुए कहा,
“हिंदू धर्म ही ऐसा है, जहां महिलाओं को देवी माना जाता है। जबकि अन्य धर्मों में उन्हें बेबी या बीवी कहा जाता है। हिंदू धर्म में महिलाएं ‘देवी मां’ का स्वरूप हैं और मां को पिता से बड़ा दर्जा दिया गया है।”
रामभद्राचार्य बोले, देवी Vs बेबी!
#SwamiRambhadracharya #Ramkatha| @A_suryavanshi_ pic.twitter.com/oPT8jPKwh9
— Zee News (@ZeeNews) September 15, 2025
“अधिक बच्चे पैदा करना नरक की ओर ले जाता है”
अपने भाषण के दौरान, स्वामी ने केवल धर्म पर ही टिप्पणी नहीं की, बल्कि परिवार नियोजन और शिक्षा पर भी अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि अधिक बच्चे पैदा करना व्यक्ति को “नरक की ओर ले जाता है”।
उनका सुझाव था कि दो या तीन से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए, चाहे वे लड़का हो या लड़की, लेकिन उन्हें अच्छे संस्कार देना जरूरी है।
शिक्षा के संदर्भ में उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को “कॉन्वेंट स्कूल या मदरसे में न भेजकर, सरस्वती विद्यालय (आरएसएस से जुड़े स्कूल) में पढ़ाएं” ताकि उन्हें सांस्कृतिक आदर्शों से जोड़ा जा सके।
WATCH | संत पर ज्ञान, बच्चियों पर भी हिंदू मुसलमान? @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXURgtc #sant #SwamiRambhadracharya #abpnews pic.twitter.com/gpqr71HPaL
— ABP News (@ABPNews) September 15, 2025
पहले भी बयानों से मचा चुके हैं हंगामा
यह पहली बार नहीं है जब स्वामी रामभद्राचार्य का नाम किसी विवाद में घिरा है।
इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहकर हिंदुओं से “मुखर” होने की अपील की थी।
उस बयान की भी विपक्षी नेताओं ने कड़ी आलोचना की थी।
समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने उस बयान को पश्चिमी UP के सभी निवासियों का अपमान बताया था।
स्वामी रामभद्राचार्य महाराज पश्चिमी यूपी को लेकर बड़ा बयान दिया #SwamiRambhadracharya #Hindu #MiniPakistan @J_Paatni @AmitKPalit pic.twitter.com/h8CdNiAPQA
— India TV (@indiatvnews) September 14, 2025
क्यों विवादास्पद हैं ये बयान?
- रूढ़िवादिता: स्वामी का बयान एक पूरे धर्म और समुदाय की महिलाओं के बारे में एक गंभीर टिप्पणी है।
- तथ्यहीन दावा: ’25-25 बच्चे पैदा करना’ एक अतिशयोक्तिपूर्ण और तथ्यहीन दावा है जिनका कोई आधार नहीं है।
- तलाक की गलत व्याख्या: भारत में ‘तीन तलाक’ (तलाक़-ए-बिद्दत) को सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में अवैध घोषित कर दिया था और संसद ने 2019 में उस पर कानून बनाया था। इसलिए, ऐसे बयान देना पूरी तरह गलत है।
- साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काना: एक धार्मिक गुरु द्वारा दूसरे धर्म की प्रथाओं की इस तरह से आलोचना करना साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है और समाज में तनाव पैदा कर सकता है।

बहस का सिलसिला जारी
स्वामी रामभद्राचार्य के ये बयान एक बार फिर उस सार्वजनिक बहस को हवा दे रहे हैं जहां धार्मिक नेता अपने भाषणों की सीमा और सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में सवाल खड़े करते हैं।
जहां एक तरफ उनके समर्थक उन्हें हिंदू धर्म का मुखर स्वर मानते हैं, वहीं दूसरी तरफ, इन टिप्पणियों को धार्मिक भावनाएं आहत करने और समाज में फूट डालने वाला बताया जा रहा है।
ऐसे में, यह जरूरी हो जाता है कि सार्वजनिक बहस तथ्यों, संवेदनशीलता और परस्पर सम्मान के आधार पर हो।
Rambhadracharya Controversy, Swami Rambhadracharya, controversial statement, Muslim women, Islam remark, Jagadguru Rambhadracharya, Rambhadracharya, 25 bacche, triple talaq, Meerut, Ram Katha, Hindu Dharma, Islam, Mini Pakistan statement


