AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो सीएम हाउस का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में मारपीट के बाद स्वाति सोफे पर बैठी हैं। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए रहे बिभव बाहर निकले और दिल्ली पुलिस की तरफ से तैनात सुरक्षाकर्मियों से कहा कि स्वाति मालीवाल को बाहर निकाला जाए।
इस वीडियो में स्वाति मालीवाल और सिक्योरिटी स्टाफ के बीच काफी कहा सुनी हुई। हालांकि चौथा खंभा इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस पूरे ही मामले में कांग्रेस स्वाति मालीवाल के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। किसी भी महिला के साथ अत्याचार होता है तो कांग्रेस उसके साथ खड़ी है।
आपको बताते चलें कि यह घटना 13 मई की है। सुबह 9 बजे स्वाति सीएम आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानि 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया।
इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की। FIR में यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया।
स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। इससे पहले गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी जहां उनका मेडिकल करवाया गया।
इस पूरे ही मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमकर फजीहत हो रही है। बीजेपी ने भी इस मामले को लेकर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है। निर्मला सीतारमण ने बाकायदा प्रेस कॉंफ्रेस कर कहा कि सीएम की मौजूदगी में ये घटना हुई जो बेहद दुखद है।
हाल ही में जेल की हवा खाकर बाहर निकले अरविंद केजरीवाल अब इस मामले की आंच में तप रहे हैं।