Tamatar Loot: सागर। बारिश का मौसम शुरू होते ही बाजारों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं और लोगों के किचन का बजट भी बिगाड़ने लगे हैं।
इन दिनों फुटकर में 120 रुपये किलो बिक रहे टमाटर से जुड़ी एक खबर आई है जो बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ले रही है।
मध्य प्रदेश के सागर के खुरई में शुक्रवार को नेशनल हाइवे 44 पर टमाटर से भरा एक दस चक्का ट्रक पलट गया।
हाइवे से गुजर रहे वाहन चालक और पास के गांव रजौआ के गांववाले टमाटर लूटने के लिए दौड़ पड़े।
कोई बोरी में, कोई थैले में, कोई कैरेट में यानी जिसको जो मिला, वह उसमें ही टमाटर भरकर ले जाने लगा।
हाइवे से ट्रक के नीचे उतरने के कारण पूरे टमाटर बिखरे हुए थे, कोई जमीन से तो कोई ट्रक से ही टमाटर उठा-उठाकर (Tamatar Loot) ले जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, सामने अचानक गाय के आ जाने की वजह से उसे बचाने का प्रयास में ट्रक ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गया और पलट गया।
टमाटर से भरे ट्रक का ड्राइवर अकेला ही थी और उसने लोगों को रोकने की भरसक कोशिश की लेकिन असफल रहा।
उसने भीड़ को देखकर पुलिस को खबर की, लेकिन जब तक पुलिस बल वहां आता तब तक लोग तकरीबन 15-20 क्विंटल टमाटर (Tamatar Loot) ले जा चुके थे।
बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह के मुताबिक, जैसे ही हादसा होने की सूचना मिली थी तो टीम को मौके पर भेज दिया गया था।
वहां पर जो लोग थे, उनको हटाया गया था। मामले की जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ।
लोगों द्वारा टमाटर लूट की बात पर पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्रा्इवर अगर शिकायत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।