Homeन्यूजतमिलनाडु: जहरीली शराब से 34 की मौत और 100 से ज्यादा का...

तमिलनाडु: जहरीली शराब से 34 की मौत और 100 से ज्यादा का इलाज जारी, CID करेगी जांच

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

कल्लाकुरिची। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 34 हो गई है जबकि अलग-अलग अस्पतालों में 100 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है।

कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम में 18 जून को शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी थी।

पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी। घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं।

पुलिस ने इस मामले में कन्नुकुट्टी (49 वर्ष) नामक शख्स समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से मेथनॉल मिला हुआ लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुआ है।

कल्लाकुरिची पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इन मौतों की असली वजह सामने आ पाएगी।

इस बीच, जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद राज्य सरकार ने कल्लाकुरिची के कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ और पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीना को हटाते हुए उनकी जगह एमएस प्रशांत को कलेक्टर और रजत चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया है।

साथ ही साथ केस की जांच के लिए मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बी गोकुलदास की अध्यक्षता में आयोग बनाने का निर्देश दिया है।

वहीं, AIADMK के वकीलों ने मद्रास हाईकोर्ट से कल्लाकुरिची मामले पर तत्काल सुनवाई करने की अपील की। जस्टिस डी कृष्णकुमार और के कुमारेश बाबू की बेंच 21 जून को इस पर सुनवाई करेगी।

राज्य सरकार ने मामले की जांच CB-CID को सौंप दी है। साथ ही कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

- Advertisement -spot_img