Guard Shoots Salesman: इंदौर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं।
ज्वेलरी शोरूम के गार्ड ने आपसी रंजिश में सेल्समेन को गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि गार्ड नाइट ड्यूटी के दौरान सो रहा था।
जिसकी फोटो सेल्समेन ने खींचकर शोरूम के वॉट्सऐप ग्रुप में डाल दी थी।
इसी ने नाराज गार्ड ने मौका मिलते ही सेल्समेन पर जानलेवा हमला कर दिया।
ड्यूटी पर सो रहे गार्ड की फोटो ग्रुप पर डाली
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात सपना-संगीता रोड पर पर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम के पास घटित हुई।
प्रमोद पांडे (56) निवासी न्यू राजाबाग कॉलोनी, बाणगंगा बतौर गार्ड तैनात है।
वहीं संजय जगताप (49) निवासी प्रगति नगर, राजेंद्र नगर शोरूम में सेल्समेन है।
संजय को गार्ड की नाइट ड्यूटी चेक करने की जिम्मेदारी भी दी गई थी।
1 मार्च की रात जब संजय शोरूम पर चेकिंग के लिए पहुंचा, तो उसने गार्ड प्रमोद को ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाया।
इस पर संजय ने उसकी फोटो खींचकर शोरूम के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेज दी।
फोटो वायरल होते ही प्रमोद नाराज हो गया और दोनों के बीच मनमुटाव हो गया।
गुस्साए गार्ड ने सेल्समेन को मारी गोली
2 मार्च की रात जब संजय दोबारा गार्ड चेकिंग के लिए फिर से शोरूम पहुंचा था।
इस दौरान प्रमोद ने उसे देखते ही गालियां देना शुरू कर दिया।
विरोध करने पर गार्ड ने अपनी 12 बोर की बंदूक निकाली और जान से मारने की नीयत से संजय पर गोली चला दी।
गोली संजय की बांह को छूते हुए निकल गई।
लेकिन छर्रे उसके बाएं हाथ की बांह, पेट, नाभी के पास और हथेली और कलाई पर लग गए।
इस घटना से शोरूम स्टाफ में दहशत का माहौल है।
संजय को तुरंत भंवरकुआं चौराहा स्थित एपल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस ने गार्ड प्रमोद पांडे को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है।
साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गार्ड मानसिक रूप से स्थिर था या नहीं।