Narsinghpur School Controversy: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक टीचर ने राधे-राधे बोलने पर सातवीं कक्षा के छात्र को थप्पड़ मार दिया।
आरोप है कि चावरा विद्यापीठ स्कूल के टीचर हबीब शाह खान ने छात्र को धार्मिक संबोधन के लिए अपमानित किया है।
घटना के बाद मामले की शिकायत छात्र के पिता ने जिला प्रशासन से की है।
फरियादी पक्ष ने स्कूल प्रशासन और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राधे-राधे कहा तो 7वीं के स्टूडेंट को टीचर ने थप्पड़ मारा
नरसिंहपुर जिले के चावरा विद्यापीठ स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
घटना 10 दिसंबर की बताई जा रही है।
छात्र ने बस शिक्षक से राधे-राधे कहा था, इस पर गुस्साए शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मारा और कहा अभी निकालूं राधे-राधे।
छात्र ने परीक्षा पूरी की और घर लौटकर अपने पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी।
शिक्षक हबीब शाह खान पर आरोप है कि उन्होंने छात्र को थप्पड़ मारते हुए उसे धार्मिक संबोधन के लिए अपमानित किया है।
मामले की शिकायत छात्र के पिता ने जिला प्रशासन से की और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पेरेंट्स की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने नहीं की कार्रवाई
11 दिसंबर को छात्र के पेरेंट्स ने स्कूल जाकर इस घटना की शिकायत कर शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।
हालांकि, पूरा दिन बीतने के बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से न तो कोई संतोषजनक जवाब आया और न ही कार्रवाई की गई।
स्कूल के इस रवैये से नाराज पेरेंट्स ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और लिखित शिकायत कलेक्टर, एसपी और जिला शिक्षा अधिकारी से की।
छात्र के पिता ने शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन पर सनातन धर्म के अपमान, छात्र के साथ मारपीट, अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इस आवेदन पर कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अगले दिन जांच टीम भेजने की बात कही।
जिला शिक्षा अधिकारी ने भी नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।