Homeन्यूजतेजस्वी यादव के खिलाफ पटना में दर्ज हुई शिकायत: 2 वोटर कार्ड...

तेजस्वी यादव के खिलाफ पटना में दर्ज हुई शिकायत: 2 वोटर कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Tejashwi Yadav Fake Voter Card: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।

इस बार उन पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगा है।

मामले में पटना के दीघा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई है, हालांकि अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं लिखी गई है।

वहीं, चुनाव आयोग (ECI) ने भी तेजस्वी को नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

क्या है पूरा मामला?

1 अगस्त 2025 को बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हुई थी।

इसके बाद तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है।

उन्होंने एक वोटर आईडी कार्ड (EPIC नंबर – RAB2916120) दिखाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस नंबर को सर्च करने पर “नो रिकॉर्ड फाउंड” दिख रहा है।

उन्होंने इसे “लोकतंत्र पर हमला” बताया।

लेकिन चुनाव आयोग ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि तेजस्वी का नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में सीरियल नंबर 416 पर मौजूद है और उनका वैध वोटर आईडी नंबर RAB0456228 है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Tejashwi Yadav, 2 Voter Card Case, Election Commission, Bihar Politics, RJD, EPIC Number, Digha Police Station
Tejashwi Yadav 2 Voter Cardtejashwi-yadav-2-voter-card-case-election-commission-notice

आयोग ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया नंबर RAB2916120 उनके रिकॉर्ड में नहीं है, जिसके बाद यह मामला संदिग्ध हो गया है।

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर EPIC नंबर RAB2916120 के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

आयोग को शक है कि यह नंबर फर्जी हो सकता है या अवैध तरीके से बनवाया गया होगा।

अब आयोग दोनों वोटर कार्ड की जांच करेगा।

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

इस मामले में वकील राजीव रंजन ने पटना के दीघा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड हैं, जो कानूनन गलत है।

हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

Tejashwi Yadav, 2 Voter Card Case, Election Commission, Bihar Politics, RJD, EPIC Number, Digha Police Station
Tejashwi Yadav 2 Voter Card

क्या कह रही है RJD?

RJD की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सियासी साजिश है और सरकार तेजस्वी को फंसाने की कोशिश कर रही है।

Tejashwi Yadav, Voter List Bihar, Election Commission Conspiracy, Bihar Voter List 2025, Tejashwi Yadav Press Conference, Bihar Election Rigging, Godi Commission, Name Deleted from Voter List, Bihar Election, Bihar Voter List, Election Commission, Rahul Gandhi
Tejashwi Yadav bihar Voter List

आगे क्या होगा?

अगर चुनाव आयोग को लगता है कि तेजस्वी के खिलाफ गलत वोटर आईडी बनवाने के सबूत मिलते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

वहीं, पुलिस भी शिकायत की जांच कर रही है।

Tejashwi Yadav FIR, Tejashwi Yadav, Bihar Election, Bihar Voter List, Voter List Dispute, Tejashwi Yadav 2 Voter Card, Tejashwi Yadav Fake Voter Card, EC

ये खबर भी पढ़ें-

‘वोटर लिस्ट से मेरा नाम गायब, चुनाव कैसे लड़ूंगा?’, राहुल के बाद तेजस्वी ने भी साधा चुनाव आयोग पर निशाना

- Advertisement -spot_img