Tejashwi Yadav Fake Voter Card: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
इस बार उन पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगा है।
मामले में पटना के दीघा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई है, हालांकि अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं लिखी गई है।
वहीं, चुनाव आयोग (ECI) ने भी तेजस्वी को नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
क्या है पूरा मामला?
1 अगस्त 2025 को बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हुई थी।
इसके बाद तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है।
उन्होंने एक वोटर आईडी कार्ड (EPIC नंबर – RAB2916120) दिखाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस नंबर को सर्च करने पर “नो रिकॉर्ड फाउंड” दिख रहा है।
उन्होंने इसे “लोकतंत्र पर हमला” बताया।
This 9th failed Tejasvi Yadav might not know how to search his name in the ECI app. When we give his EPIC Number :- RAB0456228 his Voter details are clearly shown. #TejashwiYadav is clearly trying to spread fake news to create a distrust on ECI. pic.twitter.com/CNrRcEDzN1
— Ganesh (@me_ganesh14) August 2, 2025
लेकिन चुनाव आयोग ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि तेजस्वी का नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में सीरियल नंबर 416 पर मौजूद है और उनका वैध वोटर आईडी नंबर RAB0456228 है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में किया था।
1. कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है।
2. इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जाँच की गई। इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता… pic.twitter.com/HmXu419Oek
— District Administration Patna (@dm_patna) August 2, 2025
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

आयोग ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया नंबर RAB2916120 उनके रिकॉर्ड में नहीं है, जिसके बाद यह मामला संदिग्ध हो गया है।
चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर EPIC नंबर RAB2916120 के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
आयोग को शक है कि यह नंबर फर्जी हो सकता है या अवैध तरीके से बनवाया गया होगा।
अब आयोग दोनों वोटर कार्ड की जांच करेगा।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
इस मामले में वकील राजीव रंजन ने पटना के दीघा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड हैं, जो कानूनन गलत है।
हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

क्या कह रही है RJD?
RJD की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सियासी साजिश है और सरकार तेजस्वी को फंसाने की कोशिश कर रही है।

आगे क्या होगा?
अगर चुनाव आयोग को लगता है कि तेजस्वी के खिलाफ गलत वोटर आईडी बनवाने के सबूत मिलते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
वहीं, पुलिस भी शिकायत की जांच कर रही है।
Tejashwi Yadav FIR, Tejashwi Yadav, Bihar Election, Bihar Voter List, Voter List Dispute, Tejashwi Yadav 2 Voter Card, Tejashwi Yadav Fake Voter Card, EC


