HomeTrending Newsतेलंगाना बस एक्सीडेंट: यात्रियों पर गिरा गिट्टी से भरा डंपर- 20 की...

तेलंगाना बस एक्सीडेंट: यात्रियों पर गिरा गिट्टी से भरा डंपर- 20 की मौत, पीएम ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।

यह हादसा हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर चेवेल्ला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खानपुर गेट के पास हुआ।

घटना तब घटी जब गिट्टी से लदा एक डंपर तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TRTC) की एक बस से सामने से जोरदार टक्कर मारी।

टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर यात्रियों पर गिर गई, जिससे ज्यादातर लोग गिट्टी में दब गए।

मृतकों में अधिकांश कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस तंदूर से हैदराबाद की ओर जा रही थी और उसमें 70 से अधिक यात्री सवार थे।

इनमें से ज्यादातर छात्र थे जो रविवार की छुट्टी बिताकर अपने घरों से लौटकर हैदराबाद में अपने कॉलेज जा रहे थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डंपर का ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और उसने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह सीधे बस से जा टकराया।

कुछ रिपोर्टों में यह भी उल्लेख है कि डंपर गलत दिशा से आ रहा था।

टक्कर के बाद डंपर पर लदी भारी मात्रा में गिट्टी बस के यात्री डिब्बे में जा गिरी।

इससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री फंस गए।

बताया जा रहा है कि बस के स्टाफ ने तुरंत मौके पर ही करीब 15 लोगों को बचाने का प्रयास किया।

बचाव और राहत कार्यों में जुटी टीमें

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, एम्बुलेंस और आपदा प्रतिक्रिया दल (इमरजेंसी टीम) पहुंच गई।

गिट्टी में दबे लोगों को बचाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

तेलंगाना CM ने दुर्घटना पर दुख जताया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने तुरंत अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिए हैं कि गंभीर रूप से घायलों को तुरंत हैदराबाद के बेहतर अस्पतालों में लाकर उन्हें उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Telangana road accident, Rangareddy bus accident, Hyderabad Bijapur highway accident, ballast dumper bus collision, TRTC bus accident, Chevella road accident, Telangana bus accident helpline number, Revanth Reddy Telangana accident, road accident news, college students killed in road accident

पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मुआवजे का ऐलान किया है।

साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि तेलंगाना के रंगारेड्डी में हुई दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है।

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

परिजनों और रिश्तेदारों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तेलंगाना सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • 9912919545
  • 9440854433

इन नंबरों पर फोन करके लोग घायलों या मृतकों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हादसे के कारण हाईवे पर जाम

हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे के बाद इलाके में भारी यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

चेवेल्ला-विकाराबाद रूट पर वाहनों को रोके जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस यातायात को नियंत्रित करने और वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने का प्रयास कर रही है।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा, विशेष रूप से भारी वाहनों की रफ्तार और उनके गलत तरीके से संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अधिकारी दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ड्राइवर की लापरवाही या ओवरलोडिंग इस त्रासदी का कारण बनी।

- Advertisement -spot_img