Homeन्यूजउज्जैन के मंदिर में विदेश मंत्रालय के अधिकारी को मारा थप्पड़, धक्के...

उज्जैन के मंदिर में विदेश मंत्रालय के अधिकारी को मारा थप्पड़, धक्के मारकर गर्भगृह से निकाला बाहर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Foreign Ministry Official Slapped: उज्जैन (मध्य प्रदेश) के मंगलनाथ मंदिर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है।

यहां मंदिर के एक कर्मचारी ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया, और उनका हाथ पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया।

इतना ही नहीं कर्मचारी ने अधिकारी के परिवार से भी बदसलूकी की।

ये घटना सोमवार को हुई और इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है।

चिमनगंज मंडी पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

विदेश मंत्रालय में अधिकारी हैं सुमित

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी सुमित कुमार विदेश मंत्रालय में अधिकारी हैं।

वे सोमवार को अपने परिवार के साथ भात पूजा कराने मंगलनाथ मंदिर पहुंचे थे।

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, बच्चा, बुजुर्ग माता-पिता और सास-ससुर भी मौजूद थे।

यहां उन्होंने सरकारी काउंटर से पूजा के लिए रसीद कटवाई और गर्भगृह के सामने अपनी बारी का इंतजार करने लगे।

उस समय चार श्रद्धालु गर्भगृह में पूजा कर रहे थे। उनके बाहर निकलने के बाद तीन अन्य श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया।

इसी बीच सुमित कुमार बेटे के साथ गर्भगृह में चले गए।

पहला धक्का मारा फिर थप्पड़

यह देखकर मंदिर का कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर मौके पर पहुंचा।

उसने सुमित कुमार को अपशब्द कहे और हाथ पकड़कर गर्भगृह से बाहर धकेल दिया।

अधिकारी ने इस रवैये का विरोध किया तो ठाकुर हाथापाई करने लगा और सुमित को चांटा मार दिया।

सुमित कुमार के परिवार ने बीच-बचाव किया तो ओमप्रकाश ने उनके साथ भी बदसलूकी की।

इस दौरान मौके पर मौजूद श्रद्धालु, पुजारी और दूसरे कर्मचारियों ने ओमप्रकाश को रोका।

आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार

घटना के बाद सुमित कुमार ने थाना चिमनगंज पहुंचकर ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ शिकायत की, जिस पर धारा 151 में ओमप्रकाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा- मंदिर प्रबंधक

मंदिर प्रबंधक केके पाठक ने कहा- आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा है।

जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। इस तरह की घटनाएं मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।

- Advertisement -spot_img