Tension on Muharram: 6 जुलाई, रविवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में मोहर्रम के जुलूस के दौरान तनावपूर्ण घटनाएं हुईं।
रतलाम, उज्जैन और शाजापुर में तो हालत गंभीर होने पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई भी करनी पड़ी।
कुछ स्थानों पर हिंसक झड़पें भी हुईं, जिसके बाद प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया।
आइए विस्तार से जानते हैं क्या हुआ था…
रतलाम सैलाना में हिंदू राष्ट्र बैनर जलाने का वीडियो वायरल, बाजार बंद
रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक विवादास्पद वीडियो वायरल होने से तनाव फैल गया है।
वीडियो में कुछ युवकों को मुंह से आग उगलते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक युवक “हिंदू राष्ट्र” लिखे बैनर की ओर मुंह करके आग छोड़ता दिखाई दे रहा है।
हालांकि, बैनर के जलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस वीडियो ने स्थानीय हिंदू संगठनों में गुस्सा भर दिया है।
विरोध में बाजार बंद
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सोमवार सुबह से सैलाना के बाजार बंद कर दिए गए और लोग चौराहे पर इकट्ठा होकर सुंदरकांड पाठ करने लगे।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सार्वजनिक माफी की मांग की।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
एसडीओपी नीलम बघेल और थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में रखने का दावा किया है।
अब तक की स्थिति
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी कर रही है।
हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग जारी रखी है, जबकि प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
रतलाम के सेलाना में मुहर्रम के जुलूस में जलाया “हिंदू राष्ट्र का पटका” #Ratlam #Selana #muharram pic.twitter.com/Ghyq8RX3us
— The Journalist (@Journalist_av) July 7, 2025
उज्जैन: जुलूस के दौरान भीड़ ने तोड़े बैरिकेड, पुलिस ने लाठीचार्ज किया
उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा विवाद हुआ।
पुलिस द्वारा निर्धारित मार्ग से हटकर भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए और प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी।
दरअसल, रविवार रात उज्जैन में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था।

पुलिस ने पहले ही आयोजकों के साथ बैठक कर जुलूस का रूट तय कर दिया था। लेकिन अचानक कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर प्रतिबंधित मार्ग पर जाने की कोशिश की।
पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन वे नहीं माने।
इसके बाद हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने किया लाठीचार्च
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और उन्हें वापस मोड़ दिया।
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, आयोजकों ने पहले ही जुलूस के रूट पर सहमति दी थी, लेकिन उन्होंने बाद में बैरिकेड्स तोड़कर नियम तोड़ा।
इसके चलते आयोजक इरफान खान समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
कैसी थी सुरक्षा व्यवस्था?
इस जुलूस की सुरक्षा के लिए 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
ड्रोन कैमरों से भी पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही थी।
जुलूस शहर के इमामबाड़ा, चौराहा, फव्वारा चौक, दौलतगंज और तोपखाना जैसे इलाकों से होकर गुजरा।
काबू में स्थिति
झड़प के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है। हालांकि, घटना की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उज्जैन में मुहर्रम के जुलूस में लाठी चली,भीड़ ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ डाले और जबरन घुसने की कोशिश की,पुलिस ने बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया #ujjain pic.twitter.com/Z6LhFNGM1R
— Dharmendra Singh (@dharmendra135) July 6, 2025
शाजापुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान अखाड़ा घुमाने को लेकर दो गुटों में झड़प
शाजापुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान रविवार देर रात एक ही समुदाय के दो गुटों में विवाद हो गया। अखाड़ा घुमाने को लेकर हुई बहस मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करके स्थिति पर नियंत्रण पाना पड़ा।
घटना आजाद चौक इलाके में रात करीब 1 बजे घटी, जब दुलदुल साहब का जुलूस वहां पहुंचा। अखाड़ा घुमाने को लेकर दोनों गुटों में तनाव बढ़ गया और गाली-गलौज के बाद हिंसक झड़प होने लगी।
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने मंच से अपशब्द कहे, जिस पर दूसरे गुट ने आपत्ति जताई।
इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया
पहले से मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करके हल्का लाठीचार्ज किया और दोनों पक्षों को अलग कर दिया।
एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि स्थिति को पांच मिनट में नियंत्रित कर लिया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
रात 2 बजे खत्म करा दिया गया जुलूस
आमतौर पर शाजापुर में मोहर्रम का जुलूस रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलता है, लेकिन इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए जुलूस को रात 2 बजे ही समाप्त करा दिया।
पूरी रात इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एसडीएम मनीषा वास्कले, तहसीलदार सुनील पाटिल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अभी तक किसी ने FIR नहीं कराई
अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
प्रशासन का कहना है कि इलाके में अब शांति बहाल है और स्थिति नियंत्रण में है।
इन सभी शहरों में मोहर्रम के दौरान हुए विवादों के बाद प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है।
पुलिस ने सख्त निगरानी जारी रखी है ताकि किसी भी तरह की अशांति न फैले।
स्थानीय प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


