Homeन्यूजमोहर्रम के दौरान तनाव: रतलाम में जलाया "हिंदू राष्ट्र" का बैनर! उज्जैन में...

मोहर्रम के दौरान तनाव: रतलाम में जलाया “हिंदू राष्ट्र” का बैनर! उज्जैन में भीड़ ने तोड़े बैरिकेड, शाजापुर में दो गुटों में झड़प

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Tension on Muharram: 6 जुलाई, रविवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में मोहर्रम के जुलूस के दौरान तनावपूर्ण घटनाएं हुईं।

रतलाम, उज्जैन और शाजापुर में तो हालत गंभीर होने पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई भी करनी पड़ी।

कुछ स्थानों पर हिंसक झड़पें भी हुईं, जिसके बाद प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया।

आइए विस्तार से जानते हैं क्या हुआ था…

रतलाम सैलाना में हिंदू राष्ट्र बैनर जलाने का वीडियो वायरल, बाजार बंद

रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक विवादास्पद वीडियो वायरल होने से तनाव फैल गया है।

वीडियो में कुछ युवकों को मुंह से आग उगलते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक युवक “हिंदू राष्ट्र” लिखे बैनर की ओर मुंह करके आग छोड़ता दिखाई दे रहा है।

हालांकि, बैनर के जलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस वीडियो ने स्थानीय हिंदू संगठनों में गुस्सा भर दिया है।

विरोध में बाजार बंद

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सोमवार सुबह से सैलाना के बाजार बंद कर दिए गए और लोग चौराहे पर इकट्ठा होकर सुंदरकांड पाठ करने लगे।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सार्वजनिक माफी की मांग की।

Muharram tension, Ratlam Muharram dispute, Ujjain Muharram dispute, Shajapur Muharram dispute, MP news, Madhya Pradesh, Hindu Rashtra, Hindu Rashtra banner burnt, protest by Hindu organizations, police lathi charge, tension on Muharram in MP,
Tension on Muharram

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।

एसडीओपी नीलम बघेल और थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में रखने का दावा किया है।

अब तक की स्थिति

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी कर रही है।

हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग जारी रखी है, जबकि प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

उज्जैन: जुलूस के दौरान भीड़ ने तोड़े बैरिकेड, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा विवाद हुआ।

पुलिस द्वारा निर्धारित मार्ग से हटकर भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए और प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी।

दरअसल, रविवार रात उज्जैन में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था।

Muharram tension, Ratlam Muharram dispute, Ujjain Muharram dispute, Shajapur Muharram dispute, MP news, Madhya Pradesh, Hindu Rashtra, Hindu Rashtra banner burnt, protest by Hindu organizations, police lathi charge, tension on Muharram in MP,
Tension on Muharram

पुलिस ने पहले ही आयोजकों के साथ बैठक कर जुलूस का रूट तय कर दिया था। लेकिन अचानक कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर प्रतिबंधित मार्ग पर जाने की कोशिश की।

पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन वे नहीं माने।

इसके बाद हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने किया लाठीचार्च

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और उन्हें वापस मोड़ दिया।

एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, आयोजकों ने पहले ही जुलूस के रूट पर सहमति दी थी, लेकिन उन्होंने बाद में बैरिकेड्स तोड़कर नियम तोड़ा

इसके चलते आयोजक इरफान खान समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

कैसी थी सुरक्षा व्यवस्था?

इस जुलूस की सुरक्षा के लिए 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

ड्रोन कैमरों से भी पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही थी।

जुलूस शहर के इमामबाड़ा, चौराहा, फव्वारा चौक, दौलतगंज और तोपखाना जैसे इलाकों से होकर गुजरा।

काबू में स्थिति

झड़प के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है। हालांकि, घटना की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

शाजापुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान अखाड़ा घुमाने को लेकर दो गुटों में झड़प

शाजापुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान रविवार देर रात एक ही समुदाय के दो गुटों में विवाद हो गया। अखाड़ा घुमाने को लेकर हुई बहस मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करके स्थिति पर नियंत्रण पाना पड़ा।

घटना आजाद चौक इलाके में रात करीब 1 बजे घटी, जब दुलदुल साहब का जुलूस वहां पहुंचा। अखाड़ा घुमाने को लेकर दोनों गुटों में तनाव बढ़ गया और गाली-गलौज के बाद हिंसक झड़प होने लगी।

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने मंच से अपशब्द कहे, जिस पर दूसरे गुट ने आपत्ति जताई।

इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

Muharram tension, Ratlam Muharram dispute, Ujjain Muharram dispute, Shajapur Muharram dispute, MP news, Madhya Pradesh, Hindu Rashtra, Hindu Rashtra banner burnt, protest by Hindu organizations, police lathi charge, tension on Muharram in MP,
Tension on Muharram

पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया

पहले से मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करके हल्का लाठीचार्ज किया और दोनों पक्षों को अलग कर दिया।

एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि स्थिति को पांच मिनट में नियंत्रित कर लिया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

रात 2 बजे खत्म करा दिया गया जुलूस

आमतौर पर शाजापुर में मोहर्रम का जुलूस रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलता है, लेकिन इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए जुलूस को रात 2 बजे ही समाप्त करा दिया।

पूरी रात इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एसडीएम मनीषा वास्कले, तहसीलदार सुनील पाटिल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अभी तक किसी ने FIR नहीं कराई

अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

प्रशासन का कहना है कि इलाके में अब शांति बहाल है और स्थिति नियंत्रण में है।

इन सभी शहरों में मोहर्रम के दौरान हुए विवादों के बाद प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है।

पुलिस ने सख्त निगरानी जारी रखी है ताकि किसी भी तरह की अशांति न फैले।

स्थानीय प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें-

राजस्थान के चूरू में सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश: मलबे से मिले पायलट और को-पायलट के शवों के टुकड़े

बिहार बंद: वोटर लिस्ट विवाद में महागठबंधन का बड़ा प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व में चक्का जाम

गुजरात में बीच से टूटा 45 साल पुराना गंभीरा पुल: नदीं में समाई कई गाड़ियां, अब तक 9 की मौत

- Advertisement -spot_img