Thailand Train Accident: थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
बुधवार, 14 जनवरी की सुबह सिखियो जिले में एक निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की विशालकाय क्रेन नीचे से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई।
इस भयावह हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से ज्यादातर स्कूली छात्र बताए जा रहे हैं।
हादसे का मंजर
हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ जब ट्रेन बैंकाक से उबोन रत्चाथानी की ओर जा रही थी।
चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रेन करीब 120 किमी/घंटा की रफ्तार में थी।
जैसे ही ट्रेन सिखियो जिले के पास पहुंची, रेल पटरियों के ऊपर ब्रिज निर्माण में लगी 65 फीट ऊंची क्रेन भरभरा कर डिब्बों पर गिर गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का एक हिस्सा दो टुकड़ों में कट गया और कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
देखते ही देखते डिब्बों में भीषण आग लग गई, जिससे यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
BREAKING: Deadly Crane Collapse Hits Passenger Train in Thailand:
Dozens of people were killed and injured after a construction crane lifting a section of a bridge collapsed onto a passenger train in Sikhio, Thailand, according to initial reports. pic.twitter.com/WstyygfZgU
— NOVEXA (@Novexa24) January 14, 2026
रेस्क्यू ऑपरेशन और हताहतों की स्थिति
हादसे के समय ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे।
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया।
क्रेन का वजन इतना ज्यादा था कि डिब्बों को काटने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल करना पड़ा।
अब तक 12 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या 30 पहुंच गई है।
67 के करीब लोग घायल हैं, जिनमें से 8 की हालत बेहद नाजुक है।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
#Bangkok | Crane Collapse Kills 22 on Thai Passenger Train
The accident struck early Wednesday in northeast Thailand’s Sikhio district, where a crane lifting a bridge segment for a high-speed rail project fell across the tracks at 9:05 a.m., derailing two carriages of Special… pic.twitter.com/OHFMgjeGSF— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) January 14, 2026
जांच के घेरे में सुरक्षा मानक
थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री फिपत रत्चाकितप्राकर्ण ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, क्रेन के गिरने का मुख्य कारण तकनीकी खराबी या सुरक्षा नियमों की अनदेखी हो सकती है।
सवाल यह उठ रहे हैं कि जब नीचे से पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी, तब ऊपर निर्माण कार्य को रोका क्यों नहीं गया?
🚨 BREAKING: THAILAND TRAIN DISASTER
📷 Crane collapses onto moving Bangkok-Ubon Ratchathani passenger train in Sikhio district, Nakhon Ratchasima.
At least 22 dead — many school students among victims 📷
30+ injured, rescue ops ongoing after horrific impact on high-speed… pic.twitter.com/Nho4sjkXHo
— Flash Intel Live (@flashintellive) January 14, 2026
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और फिर आग की लपटें देखीं।
इस हादसे ने पूरे थाईलैंड को झकझोर कर रख दिया है, विशेषकर उन परिवारों को जिन्होंने अपने बच्चों को इस लापरवाही की वजह से खो दिया।


