Homeन्यूजथाईलैंड में खौफनाक हादसा: चलती ट्रेन पर गिरी 65 फीट ऊंची क्रेन,...

थाईलैंड में खौफनाक हादसा: चलती ट्रेन पर गिरी 65 फीट ऊंची क्रेन, 30 छात्रों की दर्दनाक मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Thailand Train Accident: थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।

बुधवार, 14 जनवरी की सुबह सिखियो जिले में एक निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की विशालकाय क्रेन नीचे से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई।

इस भयावह हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से ज्यादातर स्कूली छात्र बताए जा रहे हैं।

हादसे का मंजर

हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ जब ट्रेन बैंकाक से उबोन रत्चाथानी की ओर जा रही थी।

चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रेन करीब 120 किमी/घंटा की रफ्तार में थी।

जैसे ही ट्रेन सिखियो जिले के पास पहुंची, रेल पटरियों के ऊपर ब्रिज निर्माण में लगी 65 फीट ऊंची क्रेन भरभरा कर डिब्बों पर गिर गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का एक हिस्सा दो टुकड़ों में कट गया और कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

देखते ही देखते डिब्बों में भीषण आग लग गई, जिससे यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

रेस्क्यू ऑपरेशन और हताहतों की स्थिति

हादसे के समय ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे।

स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया।

क्रेन का वजन इतना ज्यादा था कि डिब्बों को काटने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल करना पड़ा।

अब तक 12 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या 30 पहुंच गई है।

67 के करीब लोग घायल हैं, जिनमें से 8 की हालत बेहद नाजुक है।

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जांच के घेरे में सुरक्षा मानक

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री फिपत रत्चाकितप्राकर्ण ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, क्रेन के गिरने का मुख्य कारण तकनीकी खराबी या सुरक्षा नियमों की अनदेखी हो सकती है।

सवाल यह उठ रहे हैं कि जब नीचे से पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी, तब ऊपर निर्माण कार्य को रोका क्यों नहीं गया?

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और फिर आग की लपटें देखीं।

इस हादसे ने पूरे थाईलैंड को झकझोर कर रख दिया है, विशेषकर उन परिवारों को जिन्होंने अपने बच्चों को इस लापरवाही की वजह से खो दिया।

- Advertisement -spot_img