5 Year Old Girl Missing Case: भोपाल में 5 साल की मासूस का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
शाहजहांनाबाद में रहने वाली ये बच्ची 3 दिन से लापता थी।
मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घर के सामने फ्लैट में मिली बच्ची की लाश
हैरानी की बात यह है कि पिछले 3 दिनों से जिस बच्ची की तलाश में पुलिस ने इलाके के एक हज़ार से ज्यादा फ्लैट छान डाले थे।
उसकी लाश घर के ठीक सामने वाले फ्लैट में पानी की टंकी से बरामद की गई है।
पुलिस ने शव टंकी समेत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया।
परिजनों ने पड़ोसियों पर बेचने की नीयत से बच्ची को उठाने के आरोप लगाए थे।
पुलिस ने फ्लैट से 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
फिर भोपाल शर्मसार !!
3 दिन से लापता 5 साल की बच्ची की लाश मिली है! प्रदेश की राजधानी के ये हाल बता रहे है कि क़ानून व्यवस्था जब भोपाल की इतनी ख़राब है तो प्रदेश के क्या हालात होंगे ❓
मोहन यादव जी, आप गृहमंत्री के रूप में "कलंकित" साबित हो रहे हो! क़ानून व्यवस्था अब आपके बस में… pic.twitter.com/Di6lWumSul
— MP Congress (@INCMP) September 26, 2024
एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
गुस्साई भीड़ ने टीबी हॉस्पिटल रोड पर चक्काजाम कर दिया और थाने के सामने नारेबाजी कर धरना दिया।
लोग बच्ची की हत्या के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – ठरकी अफसर ने शादीशुदा महिला पर यूं डाले डोरे, व्हाट्सएप चैट हुई Viral
कांग्रेस ने दी सीएम हाउस घेराव की चेतावनी
मामला उजागर होने के बाद एक बार फिर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस शर्मनाक घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि मध्य प्रदेश बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है। कहीं हमारी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध हो रहे हैं, तो कहीं दिनदहाड़े हत्याएँ। भोपाल की एक मासूम बेटी, जो तीन दिनों से ग़ायब थी, आज दुर्भाग्यवश पानी की टंकी में मृत मिली है।
अगर प्रदेश की राजधानी ही…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 26, 2024
कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने बताया कि मल्टी में चरस-गांजा, शराब खुलेआम बिकती है, ये बंद होना चाहिए।
वहीं विधायक आरिफ मसूद ने कलेक्टर और एसपी की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जताई।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि एसपी-कलेक्टर ने बात नहीं मानी तो कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।
ये खबर भी पढ़ें – नवरात्रि से पहले छत्तीसगढ़ की कई ट्रेन कैंसिल, 12 अक्टूबर तक बंद रहेगा यह रूट