Indore Viral Video Girl: छप्पन दुकान इंदौर शहर का मशहूर स्पॉट है।
इस बार ये जगह अपने खान-पान को लेकर नहीं बल्कि एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के कारण चर्चा में हैं।
कुछ दिनों पहले यहां एक लड़की बिकनी पहनकर घूमती नजर आई।
वीडियो वायरल होने पर लोगों ने इसका विरोध जताया तो युवती ने चैलेंज कर दिया कि उसने कुछ गलत नहीं किया है।
वहीं अब ये युवती अपनी हरकतों पर हाथ जोड़कर माफी मांग रही है।
सड़क पर ब्रा पहनकर किया वॉक, वीडियो वायरल
मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
लड़की रील शूट करने के लिए ब्रा पहनकर घूम रही थी।
हिन्दू लड़कियों की अपनी मर्जी है
वो जैसे चाहें रहें
ये इंदौर की एक हिन्दू बेटी हैं जो रोड पर रील बना रही हैं। pic.twitter.com/Yv26jja6Hl— Syed Nazim Ali (@SyedNazimAli19) September 25, 2024
इस दौरान लोगों का रिएक्शन कैसा रहा, इस पर उसने एक वीडियो पोस्ट किया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन देने लगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें – चौपाटी पर बिकनी पहने युवती का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई थाने में शिकायत
संस्कार की सीख मिलने पर लड़की ने किया चैलेंज
वीडियो वायरल होने के बाद इस पर विवाद शुरु हो गया।
हिंदू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
दूसरी ओर वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स युवती को संस्कार सिखाने लगे, जिसके जवाब में लड़की ने चैलेंज कर दिया।
युवती ने संस्कार सीखाने वाले लोगों को घर का पता देकर मिलने के लिए बुला लिया।
फैशन से कन्फ़ेशन तक…Viral Girl श्रेया ने मांगी माफ़ी कहा, "पब्लिक में ऐसे कपड़े नहीं पहनना चाहिए" #indorenews #indorecity #ViralGirlShreya #viralvideo #fashion #confession #publicapology #dresscode #lokswami #lokswamimojo pic.twitter.com/FPGk7kaw4d
— Lokswami (@lokswami) September 25, 2024
इंफ्लूएंसर का नाम श्रेया है, जो 3 दिन से लगातार इंदौर के प्रमुख स्थानों का वीडियो शेयर कर रही है।
विरोध के स्वर उठने पर उसने एक और वीडियो बनाया, जिसमें वह कह रही है कि मैंने कुछ अलग से नहीं किया है।
श्रेया ने कहा मेरे कपड़े नॉर्मल नहीं थे लेकिन ऐसे ही कपड़े ज्यादतर लड़कियां पहनती हैं।
मैं न्यूज में इसलिए आ रही हूं क्योंकि लोगों को व्यूज की जरूरत है, अभी और एक सप्ताह तक आती रहूंगी। ऐसे ही ट्रेडिंग बनी रहूंगी। मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।
युवती ने यह भी कहा कि जिन लोगों को परेशानी हैं या फिर जिन लोगों ने पुलिस में शिकायत दी है, वह मुझसे मेरे घर पर मिलने आ सकते है।
‘हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगती हूं’
अब युवती का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो माफी मांग रही है।
युवती कह रही है कि उसे अहसास हो रहा है कि उसने कम कपड़े पहने थे।
मैंने गलत किया है, पब्लिक प्लेस में ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
Indore Bikini Girl: बिकनी पहनकर घूमने वाली लड़की ने मांगी माफी#Indore #IndoreNews #viralvideo #bikinistyle #bikinifashion #BikiniGirl #MadhyaPradesh #Suriya #GameChanger #DevaraStorm #MPNews pic.twitter.com/n1CKJqtrYs
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) September 25, 2024
जिसको भी मेरी वजह से बुरा लगा है उन सभी से मैं माफी सॉरी बोलती हूं।
मैं बहुत शर्मिंदा हूं, मुझे माफ कर दीजिए।
मैं ऐसा फिर कभी नहीं करुंगी और पब्लिक प्लेस में ऐसे कपड़े कभी नहीं पहनूंगी।
मंत्री विजयवर्गीय बोले ऐसे लोगों का समाज बहिष्कार करें
इस पूरी मामले पर मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा सांस्कृतिक विरासत का शहर है, जिसमें इस तरह की अभद्रता नहीं होनी चाहिए।
हमारा देश एक स्वतंत्र देश है, जिसमें सभी को पहनने, खान और पीने की छूट है।
लेकिन, यह फंडामेंटल राइट्स का दुरुपयोग है।
इसलिए इसमें प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए और समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें – समय पर मिल जाता इलाज तो बच जाती बुजुर्ग की जान, गांव से 10 किमी दूर है अस्पताल