Homeन्यूजलहसुन के दाम बढ़ने से चोरी की वारदात बढ़ी, किसान को करनी...

लहसुन के दाम बढ़ने से चोरी की वारदात बढ़ी, किसान को करनी पड़ रही रखवाली

और पढ़ें

Garlic theft As Prices Rise: रतलाम में लहसुन के दामों में गजब की तेजी आई है।

लहसुन के दाम बढ़ने से चोरी की वारदात भी बढ़ गई है।

इस कारण किसान परेशान हैं और उन्हें लहसुन की रखवाली करनी पड़ रही है।

लहसुन के दामों में 10 हजार रुपये क्विंटल की तेजी

पिछले दो माह में लहसुन के दामों में करीब 10 हजार रुपये क्विंटल की तेजी देखने को मिली है।

2 महीने पहले थोक में लहसुन का भाव 17 से 18 हजार रुपये क्विटंल था।

वहीं इन दिनों लहसुन 27 से 28 हजार रुपये क्विंटल बिक रहा है।

कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में लहसुन के दामों में और तेजी आ सकती है।

Garlic theft As Prices Rise
Garlic theft As Prices Rise

रतलाम में लहसुन महंगे होने से इसकी चोरी बढ़ गई है।

चोरों ने 10 दिन में 2 वाहनों, एक मकान, अरनियापीथा मंडी और दो गोदामों से लहसुन चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

किसानों का कहना है कि लहसुन के दाम बढ़ने से लहसुन चोरी हो रही है।

चोरी के कारण किसानों को गोदामों और अन्य स्थानों पर रखे लहसुन की निगरानी करना पड़ रही है।

ये खबर भी पढ़ें – बेटे के सामने पत्रकार की गोली मार कर हत्या, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

मंडी से की चोरी, चलते ट्रक से चुराए कट्टे

जावरा तहसील के ग्राम रेवास में 2 सितंबर को मंडी मैदान में खड़े ट्रैक्टर की तिरपाल फाड़कर चोर लहसुन के सात कट्टे चुराकर ले गए थे।

8 सितंबर महू-नीमच हाइवे पर चलते ट्रक से अज्ञात लहसुन के दस कट्टे चुराकर ले गए।

चालक ने औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

लहसुन चोरी के कई मामले सामने आ चुकें हैं, लेकिन अब तक पुलिस एक भी वारदात के आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।

ये खबर भी पढ़ें – अतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने कहा- ‘आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे’

- Advertisement -spot_img