Drunk Girls Created Ruckus On Road: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के एसबीआई एटीएम के बाहर तीन युवतियां एक युवक को मां-बहन की गालियां दे रही थीं।
इतना ही नहीं, राक्षसी रूप धारण कर उसकी बाइक भी पत्थर-ब्लॉक से तोड़ दी।
पूरा घटनाक्रम आधे घंटे तक चलता रहा, जिसमें युवतियों ने जमकर हंगामा मचाया।
आसपास खड़े व वहां से गुजरने वाले लोग केवल नजारा देखते हुए निकलते रहे।
युवतियों के हंगामे का वीडियो एक पाठक ने भेजा है, जिसमें युवतियां हंगामा करती दिखाई दे रही हैं।
Drunk Girls Created Ruckus On Road: विवाद के बाद की गालीगलौज –
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार देर रात 12.30 बजे के करीब एमआईजी थाना क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के सामने वाली पट्टी स्थित एसबीआई एटीएम के बाहर की है।
जहां देर रात एक युवक अपनी बाइक से एटीएम के बाहर खड़ी युवतियों के पास जाकर रुका।
वहां पहले से मौजूद तीनों युवतियां पहले तो उससे बात करती रहीं।
कुछ देर बाद उनमें विवाद हो गया, जिसके बाद उग्र हुई युवतियों ने युवक के साथ गालीगलौज कर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली।
वहीं युवक हाथ पर हाथ धरे उन्हें देखता रहा।
युवतियां उसे गालियां देते हुए पैर व पत्थर से बाइक में तोड़फोड़ करती रहीं।
यहां तक कि युवतियों ने उसकी गाड़ी उठाकर पटक दी।
Drunk Girls Created Ruckus On Road: पुलिस को नहीं किया किसी ने खबर –
पत्थर और ब्लॉक से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दौरान हंगामा और तोड़फोड़ होती देख लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी इस हंगामे को रोकने की कोशिश नहीं की।
न ही घटना को लेकर किसी ने पुलिस को सूचित किया।
हालांकि कुछ देर बाद युवतियां उत्पात खत्म कर वहां से पैदल चली गईं, जबकि युवक अपनी टूटी-फूटी गाड़ी लेकर निकल गया।
Drunk Girls Created Ruckus On Road: नशे में धुत थीं हंगामा कर रही युवतियां –
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवतियां युवक की परिचित ही थीं, लेकिन इस बात का कोई स्पष्ट कारण नहीं था कि वे इस तरह का व्यवहार क्यों कर रही थीं।
वहीं हंगामे का वीडियो उपलब्ध कराने वाले युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हंगामा कर रही युवतियां नशे में धुत थीं।
ये युवतियां आए दिन विजयनगर, एमआईजी क्षेत्र में वाद-विवाद करती रहती हैं।
हालांकि मामले को लेकर एमआईजी पुलिस ने इस प्रकार का कोई मामला थाने पर नहीं आने की बात कही है।
बता दें कि शहर में पहले भी देर रात नशे में धुत युवतियां हंगामा कर चुकी हैं, जिससे न केवल शहर की छवि धूमिल हुई, बल्कि देर रात मुस्तैद रहने वाली पुलिसिंग पर भी सवाल उठे हैं।
यह भी पढ़ें – MSP पर धान, ज्वार, बाजरा की खरीदी, किसान बस आज और कल करा सकेंगे पंजीयन