Homeन्यूजमॉल में SP को सैल्यूट करना पड़ी भारी, ऑन ड्यूटी शॉपिंग करते...

मॉल में SP को सैल्यूट करना पड़ी भारी, ऑन ड्यूटी शॉपिंग करते पाए जाने पर TI सस्पेंड

और पढ़ें

SP Suspended TI: मुरैना जिले के रिठौरा थाना प्रभारी को ग्वालियर के एक मॉल में एसपी से मुलाकात भारी पड़ गई।

दरअसल टीआई जितेंद्र दौहरे मॉल में शॉपिंग कर रहे थे, इसी दौरान उनकी मुलाकात एसपी समीर सौरभ से हो गई।

अब जिले के एसपी के अचानक सामने आते ही टीआई ने उन्हें सैल्यूट किया।

वहीं एसपी ने रिठौरा थाना प्रभारी को ऑन ड्यूटी मॉल में घूमते पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया।

ऑन ड्यूटी शॉपिंग कर रहे TI को SP ने किया सस्पेंड

रिठौरा टीआई को सस्पेंड करने खबर मुरैना में चर्चा का विषय बनी हुई है।

मामला 26 नवंबर का बताया जा रहा है, जब टीआई परिवार के साथ ग्वालियर के एक मॉल में शॉपिंग कर रहे थे।

यहां उनकी मुलाकात मुरैना जिले के एसपी समीर सौरभ से हो गई, तो टीआई ने एसपी को सैल्यूट किया।

SP Suspended TI
SP Suspended TI

उस समय तो एसपी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन, बाद में मुरैना वापस आते ही उन्होंने टीआई के सस्पेंशन का आदेश दे डाला।

इसकी वजह है टीआई की अनुशासनहीनता बताई जा रही है, क्योंकि वह ऑन ड्यूटी थे और बिना इजाजत मॉल गए थे।

बिना अनुमति थाना छोड़ने पर हुआ निलंबन

बिना अनुमति के थाना छोड़ने और ग्वालियर मॉल में शॉपिंग करते पाए जाने को लेकर रिठौरा थाना प्रभारी एक्शन लिया गया है।

एसपी द्वारा जारी सस्पेंशन के आदेश में वजह बताई गई है कि टीआई बिना अनुमति के ही अपने मुख्‍यालय को छोड़कर दूसरे जिले में पाए गए थे।

SP Suspended TI
SP Suspended TI

टीआई ने अपने थाने को बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी या एसपी से अनुमति लिए छोड़ दिया।

ये पुलिस सेवा में अनुशासनहीनता मानी जाती है।

एसपी समीर सौरभ ने इसे गंभीर मामला मानते हुए टीआई को सस्पेंड कर दिया।

निलंबन के दौरान TI को मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता

एसपी के आदेश के मुताबिक अब टीआई बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

साथ ही टीआई को पुलिस लाइन में हर दिन गणना में शामिल होने का आदेश भी दिया गया है।

SP Suspended TI
SP Suspended TI

वहीं यह घटना मुरैना जिले में चर्चा का विषय बन गई है।

राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे पर भी बहस हो रही है।

सवाल उठाया जा रहा है कि टीआई से तो एसपी ने सवाल पूछा लिया।

लेकिन, यह सवाल एसपी से क्यों नहीं पूछा गया कि उन्होंने मुख्यालय को किसके हवाले छोड़ा था।

एसपी की सख्ती से परेशान हुए पुलिस कर्मी

जानकारी के मुताबिक एसपी की सख्ती से पुलिस कर्मी और अन्य अफसर खासे परेशान हैं।

जिले में एसपी की तैनाती के बाद से अभी तक कई पुलिस कर्मी सजा भी पा चुके हैं।

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

साथ ही रात्रि गस्त को रवाना करने के दौरान टीआई मौजूद होना चाहिए।

इस दौरान लाइव लोकेशन फोटो के साथ भेजना होगी और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

सभी पुलिस कर्मियों को थाने में होने वाली गणना में समय पर शामिल होना होगा।

यदि गण्ना में शामिल नहीं होंगे तो उनकी गैरहाजिरी लग जाएगी।

इसके बाद उन्हें एसपी के सामने पेशी के बाद ही ज्वाइन कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें – पति की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची पत्नी, पीछे पड़ गया टीआई, बार-बार करने लगा मैसेज

- Advertisement -spot_img