Homeन्यूजMP में सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, जानें...

MP में सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, जानें किस क्लास का कब होगा एग्जाम

और पढ़ें

Annual Exam Time Table: मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से वार्षिक परीक्षाओं के लिए ये समय सारणी जारी की गई है।

इसके साथ ही परीक्षा के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

आइए जानते हैं किस कक्षा की परीक्षा कब होगी –

कक्षा 3 से 7 तक की परीक्षाओं का शेड्यूल

राज्य शिक्षा केंद्र ने मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है।

इसके अनुसार कक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं और सातवीं के लिए परीक्षाएं अगले वर्ष मार्च में आयोजित की जाएंगी।

कक्षा 3 और 4 की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से 11 मार्च 2025 तक चलेंगी।

कक्षा 6 और 7 की परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

इन सभी के लिए परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी

राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

वहीं बैठक व्यवस्था और अन्य तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को भी तैयारी करने के लिये कहा है।

परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को सही ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय करने को कहा गया है।

परीक्षा की सटीक तिथियां और समय-सारणी से संबंधित जानकारी संबंधित विद्यालयों के नोटिस बोर्ड और आधिकारिक पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी।

सभी विद्यार्थियों को समय पर अपनी तैयारी पूरी करने और परीक्षा के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें – ऑटो लेकर पहुंचा युवक फिर हाथ पकड़कर यूं किया लड़की को किडनैप, वजह जानकर होंगे हैरान

- Advertisement -spot_img