Homeन्यूजघी विवाद के बाद फिर सुर्खियों में तिरुपति मंदिर, ISIS ने दी...

घी विवाद के बाद फिर सुर्खियों में तिरुपति मंदिर, ISIS ने दी बम से उड़ाने की धमकी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Tirupati Temple And ISIS Bomb Threat: तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को रविवार यानी 27 अक्टूबर को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली।

इस्कॉन मंदिर के अधिकारियों ने पुलिस में धमकी भरा ईमेल मिलने की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में दावा किया गया कि आईएसआईएस के आतंकियों द्वारा मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है।

धमकी की सूचना मिलते ही तिरुपति पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मंदिर की तलाशी ली।

स्थानीय पुलिस ने विस्फोटकों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया था।

हालांकि, मंदिर परिसर से कोई भी विस्फोटक या अन्य आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई।

Tirupati Temple And ISIS Bomb Threat

Tirupati Temple And ISIS Bomb Threat: पुलिस कर रही ईमेल भेजने वाले की तलाश –

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

माना जा रहा है कि यह एक फर्जी मेल हो सकता है।

धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

साइबर अपराध शाखा की मदद से स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tirupati Temple And ISIS Bomb Threat: तीन दिन में चौथा फर्जी ईमेल मिला –

बता दें कि बीते तीन दिनों में तिरुपति मंदिर को मिला यह चौथा फर्जी ईमेल है।

इससे पहले जो ईमेल मिला था उसमें भी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इससे पहले शनिवार को दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी धमकी साबित हुई।

Tirupati Temple And ISIS Bomb Threat

धमकियों से डर का माहौल –

इससे पहले शहर के तीन अन्य होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

इस तरह से लगातार होटल और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें – भक्तों को 24 घंटे मिलेगा लड्‌डू प्रसाद, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में लगी अनोखी मशीन

- Advertisement -spot_img