Homeन्यूज320 रुपये किलो आटे के बाद पाकिस्तान में 700 रुपये किलो तक...

320 रुपये किलो आटे के बाद पाकिस्तान में 700 रुपये किलो तक पहुंचा टमाटर का दाम, जनता परेशान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pakistan Tomato Price Hike: पाकिस्तान में इन दिनों टमाटर का दाम आसमान पर पहुंच गया है।

वहां टमाटर 700 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, जो सामान्य कीमतों से लगभग 400% अधिक है।

आमतौर पर 50-100 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अब ग्राहकों को 550-700 रुपये किलो के भाव से खरीदना पड़ रहा है।

आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह…

सीमा बंद, सप्लाई ठप

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर से चल रहे तनाव के कारण दोनों देशों की सीमा पर स्थित टोर्कहम और चमन जैसे प्रमुख क्रॉसिंग बंद हैं।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप लगाया है।

इस व्यापार ठप होने का सीधा असर टमाटर की आपूर्ति पर पड़ा है।

5000 कंटेनर फंसे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 5,000 कंटेनर सीमा पर फंसे हुए हैं, जिनमें टमाटर, सेब और अंगूर जैसे नाजुक सामान भरे हैं।

लाहौर के बादामी बाग बाजार में पहले जहां रोजाना 30 ट्रक टमाटर पहुंचते थे, वहीं अब सिर्फ 15-20 ट्रक ही पहुंच पा रहे हैं।

इससे मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर पैदा हो गया है, जिसने कीमतों को बढ़ा दिया है।

Pakistan tomato price, tomato 700 rupees kg, Pakistan Afghanistan border closed, why tomatoes expensive, Pakistan flood, crop damage, Afghanistan, Pakistan Afghanistan, vegetable prices Pakistan, Pakistan tomatoes expensive, expensive vegetable Pakistan

बाढ़ ने बढ़ाई मुसीबत, स्थानीय उत्पादन प्रभावित

सीमा बंद होने के साथ-साथ, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध जैसे प्रमुख कृषि क्षेत्रों में हाल ही में आई भारी बारिश और बाढ़ ने भी टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।

इससे स्थानीय स्तर पर उत्पादन में कमी आई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में अक्सर ऐसी प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं, जिससे सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहता है।

स्थानीय सप्लाई कम होने और सीमा पार से आयात रुकने के कारण पाकिस्तानी ग्राहकों को इस महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।

Pakistan tomato price, tomato 700 rupees kg, Pakistan Afghanistan border closed, why tomatoes expensive, Pakistan flood, crop damage, Afghanistan, Pakistan Afghanistan, vegetable prices Pakistan, Pakistan tomatoes expensive, expensive vegetable Pakistan

भारत से होता था आयात

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान में टमाटर की कीमतों के बढ़ने का यह पहला मौका नहीं है।

2011 में भी जब पाकिस्तान में टमाटर महंगा हुआ था, तो भारतीय व्यापारियों ने अटारी-वाघा सीमा के रास्ते टमाटर का निर्यात कर इसका फायदा उठाया था।

उस समय दिल्ली और नासिक से रोजाना टमाटर के ट्रक पाकिस्तान जाते थे।

हालांकि, मौजूदा हालात में दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते सामान्य नहीं हैं, जिससे इस विकल्प का फायदा नहीं उठाया जा सकता।

पाकिस्तान में पहले भी छाई है महंगाई

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में ऐसी उछाल देखी गई है।

जुलाई 2023 में, पाकिस्तान में आटा 320 रुपये किलो तक पहुंच गया था और कराची में 20 किलो के आटे का बैग 3,200 रुपये में बिक रहा था, जिसे ‘दुनिया का सबसे महंगा आटा’ करार दिया गया था।

इसी तरह, चीनी की कीमतें भी 160 रुपये किलो तक पहुंच चुकी हैं।

साफ है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार महंगाई और आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं से जूझ रही है।

- Advertisement -spot_img