Homeन्यूजअब E-Challan वसूलने कभी भी घर पहुंच सकती है पुलिस, जुर्माना नहीं...

अब E-Challan वसूलने कभी भी घर पहुंच सकती है पुलिस, जुर्माना नहीं भरा तो उठा ले जाएंगे गाड़ी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

E-challan New Rule: रायपुर (छत्तीसगढ़) में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है। क्योंकि यहां ई-चालान जमा नहीं करने वालों पर पुलिस बड़ा एक्शन लेने जा रही है।

दरअसल, रायपुर में पिछले 6 सालों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1 लाख 21 हजार से अधिक लोगों ने ई-चालान जमा नहीं किया है।

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस अब इनके घर जाकर ई-चालान वसूलने वाली है, जिसके लिए एक टीम भी बनाई गई है।

जुर्माने की रकम नहीं भरने पर वाहन को जब्त कर मामला लोक अदालत में पेश किया जाएगा।

कैमरे में रिकॉर्ड हो रहे हैं नियम तोड़ने वाले

यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आईटीएमएस कैमरे की मदद से रोजाना नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा जा रहा है, जिसका भुगतान करने के लिए अधिकांश वाहन चालक यातायात के दफ्तर नहीं पहुंचते।

6 साल में 3,05,667 ई-चालान, 1,21,684 ने नहीं किया भुगतान

हर साल लंबित ई-चालान की संख्या बढ़ रही है।

E-challan recovery, e-challan, traffic e-challan, police will seize the vehicle, police will collect e-challan from home,
E-challan New Rule

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 6 वर्षों में कुल 3,05,667 ई-चालान जारी हुए, जिसमें से 1,83,983 वाहन चालकों ने जुर्माने की राशि जमा कर दी है।

1,21,684 चालकों ने भुगतान नहीं किया है।

प्रमुख चौक-चौराहों पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

नियमों तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान फोटो के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जारी किया जाता है।

नई ई-चालान राशि

नए मोटर यान अधिनियम के तहत

  • रेड लाइट जंप करने पर अब 300 की जगह 2000 रुपये
  • लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर 1000 की जगह 1000 रुपये
  • दूसरी बार उल्लंघन पर 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा
E-challan recovery, e-challan, traffic e-challan, police will seize the vehicle, police will collect e-challan from home,
E-challan New Rule

आम लोग भी कर सकेंगे शिकायत

यातायात पुलिस की नई पहल पर आम लोगों द्वारा भेजे गए यातायात उल्लंघन के फुटेज पर भी ई-चालान जारी किया जा रहा है।

यातायात पुलिस ने शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है।

डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।

कोई भी सिग्नल पर नियमों का उल्लंघन करता है तो वहां मौजूद कोई भी नागरिक फोटो खींचकर घटना की तारीख और समय लिखकर यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सएप शिकायत नंबर 94791-91234 पर भेज सकता है।

- Advertisement -spot_img