नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को तकरीबन 9 बजे खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी जिससे यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए।
इस ट्रेन हादसे में ताजा जानकारी मिलने तक दोनों ट्रेनों के लोको पायलट और मालगाड़ी के पायलट समेत 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोगों के घायल होने की जानकारी है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में सिग्नल नहीं होने की वजह से रूकी हुई थी और इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे को लेकर आशंका जताई गई है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा करते हुए उसी ट्रैक पर गाड़ी दौड़ाई जिस पर कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी।
पश्चिम बंगाल: न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 5 लोगों की मौत#TrainAccident #Bengalnews #RailwayMinister #kanchanjangaexpress #goodstrain @RailMinIndia @RailmitraaIndia @Central_Railway @PMOIndia @CMOfficeWB @MamataOfficial
VC:X/ANI pic.twitter.com/qpvg8K8pGf
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) June 17, 2024
ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर यात्री ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक नजर आया और दो अन्य डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट कर कहा है कि नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटीयर (NFR) जोन में हादसा दुखद है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में एक रेल दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ। राहत बचाव काम और लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर –
रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 033-23508794 और 033-23833326 (सियालदह) और 03612731621, 03612731622 और 03612731623 (गुवाहाटी) जारी किए हैं, जिन पर लोग जानकारी ले सकते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।