Homeन्यूज1 जनवरी से नए टाइम टेबल से दौड़ने लगीं ट्रेन, कई के...

1 जनवरी से नए टाइम टेबल से दौड़ने लगीं ट्रेन, कई के नंबर बदले तो कई के Stoppage

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Railway New Time Table: नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का नया टाइम टेबल बुधवार से प्रभावी कर दिया है।

रेलवे ने नया टाइम टेबल मंगलवार की देर शाम जारी कर दिया था।

नए टाइम टेबल में 2875 यात्री ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं जिनमें एक्सप्रेस-पैसेंजर दोनों ही ट्रेन शामिल हैं।

इसके साथ ही कई ट्रेनों के स्टेशन से खुलने और गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के समय में भी बदलाव किया गया है।

रेलवे के नए टाइम टेबल में एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में 5 मिनट से 1 घंटा तक का बदलाव किया गया है।

वहीं, पैसेंजर ट्रेनों के समय में 5 मिनट से 20 मिनट तक का फेरबदल किया गया है।

ज्यादातर ट्रेनों के स्टेशन से खुलने के समय में कमी की गई है।

इसे एक ट्रेन के समय में किए गए बदलाव से समझा जा सकता है।

जैसे डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 4.15 बजे की बजाय 4.05 बजे रवाना होगी।

Railway New Time Table

Railway New Time Table: बदले गए ट्रेनों के नंबर, टिकट बुकिंग से पहले रखें खास ध्यान –

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना काल में जिन ट्रेनों के नंबर के पहले शून्य लगाया गया था, उनका नंबर भी बदला गया है।

ट्रेनों के नंबर में इस बदलाव के बाद यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे टिकट बुक कराते समय सावधानी बरतें।

ट्रेन में टिकट बुकिंग करने से पहले यात्रियों को ट्रेन का नंबर कंफर्म करने की सलाह दी गई है।

साथ ही साथ सफर के लिए घर से निकलने से पहले रेलवे द्वारा जारी नए टाइम टेबल और नंबर की जांच जरूर करें।

Railway New Time Table trains number changed

Railway New Time Table: कई ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार –

रेलवे के नए टाइम टेबल में आधुनिकीकरण की वजह से कई ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई गई है।

जैसे साबरमती से वाराणसी आने वाली ट्रेन (19407) से सफर करने वाले मुसाफिरों का अब एक घंटा बचेगा।

इसी तरह, सिवनी से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन के समय में 35 मिनट की कमी आएगी।

वहीं, हुबली से चेन्नई जाने वाली ट्रेन (20680) के सफर के समय में 45 मिनट की कमी आएगी।

ये खबर भी पढ़ें- ऐसे उतारे न्यू ईयर पार्टी का हैंगओवर, ट्राय करें ये 7 घरेलू टिप्स

Railway New Time Table trains speed

Railway New Time Table: जानें क्या होता है ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस’ –

भारतीय रेलवे जो नया टाइम टेबल जारी करती है, उसे ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस’ का नाम दिया जाता है।

2025 में रेलवे द्वारा ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस’ का 44वां संस्करण जारी किया गया है।

पहले यह परिवर्तन प्रत्येक वर्ष 30 जून को होता था, जिसे एक जुलाई से लागू कर दिया जाता था।

Trains at a glance, Indian Railways unveils new time table

लेकिन, पिछले वर्ष नया टाइम टेबल एक अक्टूबर को लागू किया गया था, जो 31 दिसंबर तक लागू रहा।

‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस’ में ट्रेनों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है।

इसमें रूट मैप, स्टेशनों के इंडेक्स, ट्रेन नंबर इंडेक्स और ट्रेन नाम इंडेक्स आदि शामिल होते हैं।

ऑनलाइन एवं तत्काल आरक्षण, धन वापसी एवं रेल टिकट में छूट जैसी सूचनाएं भी इसमें होती हैं।

यह भी पढ़ें – 1 जनवरी से बदल जाएगी ट्रेनों की टाइमिंग, कई गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर, देखिए पूरी लिस्ट

ये खबर भी पढ़ें- Millennials से Gen-बीटा तक, जानें अब तक की सारी जेनरेशन के नाम और इनके बीच का फर्क

- Advertisement -spot_img