Homeन्यूजMP में 15 IPS अफसरों का तबादला, जयदीप प्रसाद बने लोकायुक्त डीजी,...

MP में 15 IPS अफसरों का तबादला, जयदीप प्रसाद बने लोकायुक्त डीजी, देखिये पूरी लिस्ट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MP IPS TRANSFER: भोपाल। मध्य प्रदेश शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 15 अधिकरियों के तबादला आदेश जारी किये हैं।

इस लिस्ट में सीनियर आईपीएस अधिकारी और नए आईपीएस अधिकारी दोनों के नाम शामिल हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी लिस्ट में कुल 15 आईपीएस अधिकारियों के नाम है जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है।

इस तबादला सूची में सबसे ऊपर नाम 1995 बैच के अधिकारी एडीजी जयदीप प्रसाद का नाम है।

उन्हें एडीजीपी इंटेलीजेंस से लोकायुक्त का प्रभारी डीजी बनाकर भेजा गया है।

उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई हैं।

वहीं, 1996 बैच के अधिकारी योगेश चौधरी एडीजीपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मप्र भोपाल से पुलिस मुख्यालय प्रबंधन भेजे गए हैं।

इस तरह से उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस ली गई हैं।

MP IPS TRANSFER: 2012 की अधिकारी डीसीपी श्रद्धा तिवारी जोन 2 से मुक्त कर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पदस्थ की गई हैं।

वहीं, पुलिस कमिश्नर ऑफिस में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी में पदस्थ 2016 बैच के संजय कुमार अग्रवाल को भोपाल उपयुक्त जोन 2 बनाया गया है।

जबलपुर एडिशनल एसपी और 2020 की आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

उन्हें भोपाल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी की कमान सौंपी गई है।

इसके अलावा लिस्ट में षियाज़ केएम, मयूर खंडेलवाल, आनंद कलादगी, कृष्ण लालचंदानी और 2022 बैच के अधिकारी ओम प्रकाश, सर्वप्रिय सिन्हा, राहुल देशमुख, आदित्य पटले, करणदीप और अनु बेनीवाल के नाम शामिल हैं।

देखिये लिस्ट – 

mp ips transfer list 24 sept

यह भी पढ़ें – टक्कर मारने के बाद ऑटो पर गिरा तेज रफ्तार ट्रक, दबने से 6 की मौत

- Advertisement -spot_img