Homeन्यूजनए साल पर मिला कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने किया ट्रेवल अलाउंस...

नए साल पर मिला कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने किया ट्रेवल अलाउंस में बढ़ोतरी का ऐलान

और पढ़ें

Travel Allowance Increased: छत्तीसगढ़ सरकार ने लाखों कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है।

सरकार ने कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

ट्रेवल अलाउंस में तीन गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।

साल 2025 से पहले राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से सरकारी कर्मचारी बहुत खुश हैं।

सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, ट्रेवल अलाउंस बढ़ा

छत्तीसगढ़ सरकार ने नववर्ष के पहले ही राज्य के कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है।

सरकार ने कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

वहीं विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ते की मासिक दरों में तीन गुने से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है।

इसे लेकर जारी वित्त विभाग के आदेश में बताया गया है कि यात्रा भत्ता की अन्य शर्तें और नियम यथावत रहेंगे।

राज्य सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मासिक भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों का कामकाज और बेहतर हो सकेगा।

Travel Allowance Increased
Travel Allowance Increased

जानकारी के अनुसार संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों को शामिल किया गया है।

जानिए हर महीने मिलेगा कितना वेतन

फिलहाल वर्तमान दर 350 रुपये प्रति माह है, जिसे संशोधित कर 1200 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा।

इसके साथ ही जिला और तहसील स्तर के राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार, वन विभाग और राजस्व विभाग के चेन मैन, न्यायिक एवं वाणिज्यिककर विभाग के प्रोसेस सर्वर और ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों की वर्तमान दर 300 रुपये प्रति माह में संशोधन कर 1,000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।

Travel Allowance Increased
Travel Allowance Increased

बता दें यह संशोधन कर्मचारियों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इससे पहले अक्टूबर के महीने में छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया था।

जिससे इस साल कर्मचारियों का डीए 8 प्रतिशत बढ़कर केंद्र के समान 50 प्रतिशत हो गया है।

- Advertisement -spot_img