Travel influencer Anvi Kamdar: सोशल मीडिया पर ‘रील्स’ से लोकप्रिय हो चुकी मुंबई की अन्वी कामदार की रील बनाने के दौरान ही मौत हो गई।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान अन्वी कामदार करीब 300 फीट गहरे खाई में गिरीं और उनकी मौत हो गई।
27 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्वी अपने सात दोस्तों के साथ मंगलवार को रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरना घूमने पहुंची थीं।
अन्वी कामदार कुंभे झरने के पास वीडियो बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं।
View this post on Instagram
रील ने दी फेम, वहीं बनी मौत का कारण –
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार (Travel influencer Anvi Kamdar) जब 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली होंगी तो उन्हें भी नहीं पता होगा कि जिस रील ने उन्हें इतना मशहूर किया, वहीं उनकी मौत का कारण बन जाएगा।
दरअसल, अन्वी 16 जुलाई को अपने 7 दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी।
सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे के करीब अन्वी रील बनाने के लिए ही वीडियो शूट कर रही थी।
View this post on Instagram
पैर फिसला, हो गई मौत –
वो कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील शूट कर रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया और 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।
घटना की खबर मिलने पर तटरक्षक बले के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों का बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा।
बचाव दल की भरपूर कोशिश के बाद भी अन्वी को नहीं बचाया जा सका।
अन्वी को रेस्कयू कर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
View this post on Instagram
अधिकारियों ने की यह अपील –
अन्वी कामदार (Travel influencer Anvi Kamdar) की मौत के बाद स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जिम्मेदारी से पर्यटन का आनंद लें।
घूमते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दें और पर्यटन स्थल पर जोखिम भरा व्यवहार करने से बचें।