Minor Committed Suicide: इंदौर में युवक की धमकी से परेशान एक नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया।
युवक ने इस हद तक लड़की पर दबाव बनाया कि उसने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।
पुलिस को लड़की के मोबाइल से धमकी भरी चैटिंग मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
छोटे भाई को बाहर भेजा और लगा ली फांसी
बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में रहने वाली 17 साल की एक नाबालिग ने रविवार शाम आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शाम को घर पहुंची और अपने 12 साल के छोटे भाई को गुस्से में कमरे से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर दिया।
काफी देर तक जब आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला तो हंगामा मच गया।
पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा खोला गया तो देखा लड़की फांसी के फंदे पर लटकी थी।
नाबालिग के माता-पिता मजदूरी करते हैं, उसके परिवार में एक बड़ी बहन है और छोटा भाई और बहन है।
धमकी भरी चैटिंग मिली, कॉल भी आते थे
परिजनों ने बताया कि नाबालिग को देवास में रहने वाला गोलू उर्फ ऋषभ वर्मा नाम का युवक धमकी दे रहा था।
वह उसे अपने साथ रखने और शादी को लेकर दबाव बना रहा था, इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई।
परिवार ने जब लड़की का मोबाइल देखा तो उस पर धमकी भरी कई चैटिंग मिली है।
नाबालिग उस युवक के साथ दो साल से संपर्क में थी।
करीब 6 महीने पहले गोलू उसे अपने साथ ले गया था।
इस मामले में बाणगंगा थाने में केस दर्ज कराया गया था।
बाद में लड़की को समझाइश देकर वह अपने साथ लेकर आ गए थे, लेकिन युवक ने पीछा नहीं छोड़ा।
फांसी लगाने के बाद भी युवक की बहन के कई मिस कॉल मृतिका के मोबाइल पर आए थे।
बाद में जब परिवार वालों ने लड़की की मौत की जानकारी दी तो कॉल करने वाली लड़की ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
फिलहाल बाणगंगा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें – दुर्घटना को बुलावा देती सड़कें, विरोध में कांग्रेस पार्षदों को धरने पर बैठना पड़ा