Homeन्यूजHighway पर कांवड़‍ियों को ट्रक ने टक्कर मारी, 4 की मौत और...

Highway पर कांवड़‍ियों को ट्रक ने टक्कर मारी, 4 की मौत और 12 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Morena Kanwariya Accident: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सावन महीने के दूसरे सोमवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

सोमवार तड़के आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर देवरी गांव के पास कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़‍ियों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

इस भीषण सड़क हादसे (Morena Kanwariya Accident) में ट्रैक्टर में सवार 4 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जबकि दो घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

यह है मामला – 

जानकारी के मुताबिक, हादसा मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे नंबर 44 पर स्थित देवरी गांव की है।

कांवड़िये (Morena Kanwariya Accident) एक ट्रैक्टर में सवार होकर खड़ियाहार गांव से उत्तर प्रदेश के गंगा घाट सोरों जा रहे थे।

मुरैना के सिंहोनिया क्षेत्र में खड़ियाहार के पास गड़िया गांव के 18 लोग कांवड़ लाने के लिए सोरों गए थे और सभी लोग जल भर कर वापस लौट रहे थे।

उनके साथी पैदल कांवड़ लेकर चल रहे थे, जबकि बाकी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे थे।

इसी दौरान सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे देवरी गांव के पास ग्वालियर की तरफ से आ रहे टैंकर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी जिसमें दो कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई।

अन्य दो ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद लोगों ने लगाया जाम – 

घटना (Morena Kanwariya Accident) के बाद लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया जिसके बाद मौके पर एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे।

लोगों को समझा-बुझाकर करीब ढाई घंटे के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया। हालांकि, इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

यह भी पढ़ें – सिंधी समाज की मृत्‍यु भोज पर रोक, पगड़ी रस्‍म के दिन तेरहवीं भी नहीं

- Advertisement -spot_img