HomeTrending Newsट्रंप बोले- 'मोदी मेरे बेस्ट फ्रेंड, भारत-पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे'; मेलोनी से...

ट्रंप बोले- ‘मोदी मेरे बेस्ट फ्रेंड, भारत-पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे’; मेलोनी से कहा- ‘आप खूबसूरत हैं’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Trump Modi Best Friend: मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की जमकर तारीफ की।

यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताया और भारत-पाकिस्तान के बीच बेहतर रिश्तों की उम्मीद जताई।

इसके अलावा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को ‘खूबसूरत’ कहकर एक नया विवाद भी खड़ा कर दिया।

पाकिस्तान के सामने भारत की तारीफ

मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित गाजा शांति सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान भारत का जिक्र करते हुए कहा,

“भारत एक महान देश है, उसके शीर्ष पर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, जिन्होंने शानदार काम किया है।”

हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह किसकी बात कर रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे

इसके बाद उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर दिलचस्प टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान अब अच्छे से साथ रहेंगे।”

यह कहने के बाद ट्रंप ने मंच पर मौजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर मुड़कर देखा और हंसते हुए पूछा, “ऐसा है न?”

ट्रंप का यह सवाल सुनकर मंच पर मौजूद अन्य नेता भी हंस पड़े।

ट्रंप का विवादास्पद दावा: ‘टैरिफ की धमकी से रोकी जंग’

हाल के दिनों में ट्रंप ने बार-बार यह दावा किया है कि उनके राष्ट्रपति काल के दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एक संभावित युद्ध को रोका।

उनके अनुसार, उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने युद्ध छेड़ा, तो अमेरिका उन पर व्यापारिक टैरिफ लगा देगा और कोई भी व्यापारिक समझौता नहीं करेगा।

ट्रम्प ने कहा था, “अगर आप दोनों युद्ध लड़ना चाहते हैं और अगर दोनों एक दूसरे के खिलाफ परमाणु हथियार इस्तेमाल करते हैं तो अमेरिका का सामान करने को तैयार रहें।”

इस सम्मेलन में भी उन्होंने अपनी इस ‘उपलब्धि’ का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक 8 युद्ध रुकवाए हैं और लाखों लोगों की जान बचाई है।

उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि वह यह सब नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नहीं करते।

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने ट्रंप की जमकर की तारीफ

ट्रंप के दावों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूरी तरह से समर्थन दिया।

मंच से बोलते हुए शरीफ ने ट्रंप की तारीफ में कसीदे पढ़े और उन्हें ‘शांति पुरुष’ तक बता दिया।

शहबाज शरीफ ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप वास्तव में शांति पुरुष हैं, उनके प्रयासों के बाद शांति स्थापित हुई है। उन्होंने न सिर्फ भारत-पाकिस्तान की जंग रुकवाई बल्कि दुनिया में 8 संघर्ष विराम कराए।”

इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने की बात कही।

उन्होंने दावा किया कि ट्रंप आज के दौर में शांति के सबसे बड़े नेता हैं।

इटली की PM मेलोनी से कहा – ‘आप खूबसूरत हैं’

इसी दौरान ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के लिए एक और विवादास्पद बयान दिया।

मंच पर मेलोनी के पीछे खड़े होने पर ट्रंप ने उनकी ओर मुड़कर कहा, “आप नाराज नहीं होंगी अगर मैं कहूं कि आप खूबसूरत हैं, है ना? क्योंकि आप वास्तव में खूबसूरत हैं।”

इस पर ट्रंप ने आगे एक टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिका में किसी महिला को खूबसूरत कहना राजनीतिक करियर के लिए जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन वह यह जोखिम उठाने को तैयार हैं।

यह टिप्पणी अमेरिका में ‘मी टू’ Movement और Workplace Conduct के मानकों के मद्देनजर विवादों में घिर गई है।

एर्दोगन ने मेलोनी से कहा – ‘स्मोकिंग छोड़ दीजिए’

इस सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन ने जॉर्जिया मेलोनी से कहा,

“मैंने आपको हवाई जहाज से उतरते देखा। आप शानदार लग रही हैं, लेकिन मुझे आपको स्मोकिंग छुड़वानी होगी।”

इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हंसते हुए कहा कि यह असंभव है।

मेलोनी ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, “मुझे पता है, लेकिन मैं किसी को मारना नहीं चाहती।”

उन्होंने आगे कहा कि धूम्रपान छोड़ने से उनकी सामाजिकता पर असर पड़ सकता है।

बता दें कि मेलोनी ने एक किताब में स्वीकार किया था कि 13 साल तक धूम्रपान छोड़ने के बाद उन्होंने फिर से शुरू कर दी थी।

भारत का प्रतिनिधित्व: MoS कीर्तिवर्धन सिंह ने लिया हिस्सा

इस शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने किया।

दिलचस्प बात ये है कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 20 से अधिक देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजा था, लेकिन भारत की ओर से MoS सिंह ने इसमें हिस्सा लिया।

सम्मेलन के दौरान उनकी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से भी मुलाकात हुई।

इस मुलाकात के बाद सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“गाजा शांति सम्मेलन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात रही। भारत और मिस्र के बीच एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है।”

Donald Trump on India, Trump PM Modi best friend, India Pakistan relations, Gaza Peace Summit, Shehbaz Sharif, Giorgia Meloni, Trump beautiful comment, Erdogan Meloni smoking, US India relations, Trump Nobel Peace Prize, Trump war claim, MEA Egypt visit, Hindi news, Trump Modi, India Pakistan

कूटनीति और विवाद 

एक तरफ जहां डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी नजदीकी जताई, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उनकी प्रशंसा की।

भारत ने इस पूरे इवेंट में संयम और कूटनीतिक परिपक्वता का परिचय देते हुए अपनी बात रखी।

- Advertisement -spot_img