Trump Modi Best Friend: मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की जमकर तारीफ की।
यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताया और भारत-पाकिस्तान के बीच बेहतर रिश्तों की उम्मीद जताई।
इसके अलावा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को ‘खूबसूरत’ कहकर एक नया विवाद भी खड़ा कर दिया।
पाकिस्तान के सामने भारत की तारीफ
मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित गाजा शांति सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान भारत का जिक्र करते हुए कहा,
“भारत एक महान देश है, उसके शीर्ष पर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, जिन्होंने शानदार काम किया है।”
#WATCH | Egypt | US President Donald Trump says, “India is a great country with a very good friend of mine at the top and he has done a fantastic job. I think that Pakistan and India are going to live very nicely together…”
(Video source: The White House/YouTube) pic.twitter.com/rROPW57GCO
— ANI (@ANI) October 13, 2025
हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह किसकी बात कर रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे
इसके बाद उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर दिलचस्प टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान अब अच्छे से साथ रहेंगे।”
यह कहने के बाद ट्रंप ने मंच पर मौजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर मुड़कर देखा और हंसते हुए पूछा, “ऐसा है न?”
ट्रंप का यह सवाल सुनकर मंच पर मौजूद अन्य नेता भी हंस पड़े।
India is a great country with a very good friend of mine at the top. He’s done a fantastic job. I think India and Pakistan will live very nicely together, says Donald Trump looking at Pakistan PM Shehbaz Sharif at Egypt hosted summit of peace on #Gaza. pic.twitter.com/eCKiwb637E
— سعود حافظ | Saud Hafiz (@saudrahman27) October 13, 2025
ट्रंप का विवादास्पद दावा: ‘टैरिफ की धमकी से रोकी जंग’
हाल के दिनों में ट्रंप ने बार-बार यह दावा किया है कि उनके राष्ट्रपति काल के दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एक संभावित युद्ध को रोका।
उनके अनुसार, उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने युद्ध छेड़ा, तो अमेरिका उन पर व्यापारिक टैरिफ लगा देगा और कोई भी व्यापारिक समझौता नहीं करेगा।
ट्रम्प ने कहा था, “अगर आप दोनों युद्ध लड़ना चाहते हैं और अगर दोनों एक दूसरे के खिलाफ परमाणु हथियार इस्तेमाल करते हैं तो अमेरिका का सामान करने को तैयार रहें।”
Freak show in Egypt…
Leaders of Egypt, Qatar, the US, and Turkey signed a final ceasefire agreement in Gaza at the peace summit in Sharm el-Sheikh
Hamas and Israel haven’t signed anything, so what’s the point of all this masquerade? Make statements, make videos, and that’s… pic.twitter.com/VKWf6MrCdT
— Levan Gudadze (@GudadzeLevan) October 13, 2025
इस सम्मेलन में भी उन्होंने अपनी इस ‘उपलब्धि’ का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक 8 युद्ध रुकवाए हैं और लाखों लोगों की जान बचाई है।
उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि वह यह सब नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नहीं करते।
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने ट्रंप की जमकर की तारीफ
ट्रंप के दावों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूरी तरह से समर्थन दिया।
मंच से बोलते हुए शरीफ ने ट्रंप की तारीफ में कसीदे पढ़े और उन्हें ‘शांति पुरुष’ तक बता दिया।
शहबाज शरीफ ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप वास्तव में शांति पुरुष हैं, उनके प्रयासों के बाद शांति स्थापित हुई है। उन्होंने न सिर्फ भारत-पाकिस्तान की जंग रुकवाई बल्कि दुनिया में 8 संघर्ष विराम कराए।”
Shahbaz Sharif given all credits to Trump.
He said, “If Trump would haven’t been, two nuclear state (India & Pak) would have started nuclear war.”
Shahbaz Sharif is like a “Darbari Kavi” for Trump. pic.twitter.com/88QvHmvfYX
— Anmol (@anmol_kaundilya) October 13, 2025
इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने की बात कही।
उन्होंने दावा किया कि ट्रंप आज के दौर में शांति के सबसे बड़े नेता हैं।
BREAKING: Pakistan’s prime minister nominates President Trump for the 2026 Nobel Peace Prize:
“I would like to nominate this great president for the Nobel Peace Prize. The world will remember you as a man who did everything to stop eight wars.” pic.twitter.com/3anPa8rVE7
— Benny Johnson (@bennyjohnson) October 13, 2025
इटली की PM मेलोनी से कहा – ‘आप खूबसूरत हैं’
इसी दौरान ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के लिए एक और विवादास्पद बयान दिया।
मंच पर मेलोनी के पीछे खड़े होने पर ट्रंप ने उनकी ओर मुड़कर कहा, “आप नाराज नहीं होंगी अगर मैं कहूं कि आप खूबसूरत हैं, है ना? क्योंकि आप वास्तव में खूबसूरत हैं।”
इस पर ट्रंप ने आगे एक टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिका में किसी महिला को खूबसूरत कहना राजनीतिक करियर के लिए जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन वह यह जोखिम उठाने को तैयार हैं।
Trump to Italy’s Meloni:
In the U.S., if you tell a woman she’s beautiful, your political career is over — but I’ll take my chances.
You won’t be offended if I say you’re beautiful, right? Because you are. pic.twitter.com/1I0tpceIKu
— Clash Report (@clashreport) October 13, 2025
यह टिप्पणी अमेरिका में ‘मी टू’ Movement और Workplace Conduct के मानकों के मद्देनजर विवादों में घिर गई है।
एर्दोगन ने मेलोनी से कहा – ‘स्मोकिंग छोड़ दीजिए’
इस सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन ने जॉर्जिया मेलोनी से कहा,
“मैंने आपको हवाई जहाज से उतरते देखा। आप शानदार लग रही हैं, लेकिन मुझे आपको स्मोकिंग छुड़वानी होगी।”
इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हंसते हुए कहा कि यह असंभव है।
मेलोनी ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, “मुझे पता है, लेकिन मैं किसी को मारना नहीं चाहती।”
At Egypt’s Gaza peace summit, Erdogan quips to Meloni: “You look great, but stop smoking” as she laughs off the friendly nudge. pic.twitter.com/xyvrU3Itc5
— Datrixa (@Datrixa) October 14, 2025
उन्होंने आगे कहा कि धूम्रपान छोड़ने से उनकी सामाजिकता पर असर पड़ सकता है।
बता दें कि मेलोनी ने एक किताब में स्वीकार किया था कि 13 साल तक धूम्रपान छोड़ने के बाद उन्होंने फिर से शुरू कर दी थी।
भारत का प्रतिनिधित्व: MoS कीर्तिवर्धन सिंह ने लिया हिस्सा
इस शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने किया।
दिलचस्प बात ये है कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 20 से अधिक देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजा था, लेकिन भारत की ओर से MoS सिंह ने इसमें हिस्सा लिया।
सम्मेलन के दौरान उनकी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से भी मुलाकात हुई।
इस मुलाकात के बाद सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“गाजा शांति सम्मेलन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात रही। भारत और मिस्र के बीच एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है।”

कूटनीति और विवाद
एक तरफ जहां डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी नजदीकी जताई, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उनकी प्रशंसा की।
भारत ने इस पूरे इवेंट में संयम और कूटनीतिक परिपक्वता का परिचय देते हुए अपनी बात रखी।


