HomeTrending Newsअब वर्ल्ड सिनेमा पर ट्रंप का टैरिफ अटैक, US से बाहर बनने...

अब वर्ल्ड सिनेमा पर ट्रंप का टैरिफ अटैक, US से बाहर बनने वाली फिल्मों पर लगाया 100% टैक्स

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Trump’s Tariff on Cinema: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब वर्ल्ड सिनेमा पर टैरिफ अटैक किया है।

ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का फैसला किया है।

इसका सीधा असर बॉलीवुड समेत दुनिया भर की फिल्मों पर पड़ेगा, जो अमेरिकी बाजार में रिलीज होती हैं।

ट्रंप ने इस कदम को “अमेरिकी फिल्म उद्योग को बचाने” के लिए जरूरी बताया है।

“राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा”

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म हो रही है, क्योंकि कई देश आकर्षक प्रोत्साहन देकर हॉलीवुड की फिल्मों को अपने यहां शूट करवा रहे हैं।

उन्होंने इसे “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा” बताते हुए कहा कि अब अमेरिका में बनी फिल्मों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

donald trump court, donald trump, USA, America, michigan, indian student, case against deportation, visa cancelled, World News in Hindi
Donald Trump

हॉलीवुड को बचाने का दावा:

ट्रंप का कहना है कि यह कदम अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को मजबूत करेगा।

भारतीय फिल्मों पर असर:

बॉलीवुड और अन्य भारतीय फिल्में अमेरिका में महंगी होंगी, जिससे उनकी कमाई प्रभावित हो सकती है।

क्यों लिया गया यह फैसला?

ट्रंप के अनुसार, पिछले कुछ सालों में कई देशों (जैसे कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया) ने टैक्स छूट और अन्य लाभ देकर हॉलीवुड स्टूडियोज को अपने यहां फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है।

इससे अमेरिका में फिल्म निर्माण घटा है और हजारों लोगों की नौकरियाँ चली गई हैं।

उन्होंने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों के कारण हॉलीवुड फिल्में दूसरे देशों में जा रही हैं।

Donald Trump, tariff, US President, tariff on medicines, impact of tariff on India, Indian pharma companies
Trump Tariff

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए चिंता

अमेरिका, भारतीय फिल्मों का एक बड़ा बाजार है।

हर साल सैकड़ों बॉलीवुड, तमिल, तेलुगु और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्में वहाँ रिलीज होती हैं।

अगर 100% टैरिफ लगता है, तो:

  • टिकट की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे दर्शक कम होंगे।
  • फिल्म निर्माताओं की कमाई घटेगी।
  • भारतीय फिल्मों का वैश्विक प्रभाव कम हो सकता है।

क्या होगा आगे?

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह नियम कब तक लागू होगा।

हालांकि, अगर ऐसा होता है, तो भारतीय फिल्म निर्माताओं को अमेरिका में शूटिंग या को-प्रोडक्शन के विकल्प तलाशने होंगे।

साथ ही, OTT प्लेटफॉर्म्स (जैसे Netflix, Amazon Prime) भी प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि वे भी विदेशी कंटेंट पर निर्भर हैं।

Donald Trump
Donald Trump

ट्रंप का यह फैसला वैश्विक फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है।

अगर इसे लागू किया जाता है, तो भारतीय फिल्म निर्माताओं को नए बाजारों की तलाश करनी पड़ सकती है।

साथ ही, हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच सहयोग पर भी इसका असर पड़ेगा।

- Advertisement -spot_img