Diljit Dosanjh Show Ticket Black: इंदौर। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के रविवार को हुए दिल इलुमिनाटी लाइव शो के टिकट ब्लैक करने की खबरें लगातार आ रही थीं।
इन खबरों के बीच इंदौर क्राइम ब्रांच ने दिलजीत के शो के टिकट ब्लैक करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों टिकट ब्लैकियर्स नए-नवेले थे जो मल्हारगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद आरोपी खुद को आयोजकों से जुड़ा होना बताने लगे।
यह भी पढ़ें – बदला ले रहा ये सांप, 5 साल में लड़की को 11 बार डसा, तंत्र-मंत्र भी नहीं आया काम
Diljit Dosanjh Show Ticket Black: मुखबिर से मिली थी सूचना –
इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी विनोद मीणा के मुताबिक, रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर बड़ा गणपति चौराहे पर टिकट की ब्लैकमेलिंग करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी निखर (27 साल) पिता एचबी उपरेती निवासी पिनेकल ड्रीम्स, देवास नाका और चिराग (23 साल) पिता राजू निहोरे निवासी न्याय नगर, निपानिया हैं।
यह भी पढ़ें – जूनागढ़ में 2 कारों की टक्कर में 5 छात्रों समेत 7 लोगों की मौत
8 हजार वाली टिकट 16 हजार में बेच रहे थे –
आरोपियों के पास से तकरीबन 4 लाख 39 हजार 945 रुपये के 50 टिकट बरामद किए गए थे।
आरोपी 7999 रुपये कीमत वाले टिकट 16-16 हजार रुपये में बेच रहे थे।
Diljit Dosanjh Show Ticket Black: आयोजकों संग आरोपियों के लिंक खंगाल रही पुलिस –
गिरफ्तारी पर आरोपियों ने खुद को आयोजकों से जुड़ा होना बताते हुए टिकट भी उन्हीं के द्वारा उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
अब पुलिस आरोपियों की आयोजकों के साथ उनके लिंक को खंगाल रही है।
आरोपियों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं और जांच के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें – सस्ती चीनी का झांसा देकर 2.5 करोड़ की ठगी, पुणे और अहमदनगर के व्यापारियों पर केस दर्ज