Homeन्यूजहाइवे पर दो कंटेनर और एक ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत...

हाइवे पर दो कंटेनर और एक ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत और तीन घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Accident On Myana Bridge Guna: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के म्याना क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब 4 बजे नेशनल हाइवे नंबर 46 पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गुना जिले के म्याना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 46 पर फ्लाईओवर पर रेत से भरा एक डंपर खराबी के कारण खड़ा था।

रेत से भरे इस खड़े ट्रक को बुधवार को तड़के चार बजे पीछे से आकर एक कंटेनर ने टक्कर मार दी।

इस सड़क हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर घायल हो गया।

Accident On Myana Bridge Guna: घायलों को निकाल ही रहे थे कि तीसरा ट्रक टकराया – 

Accident On Myana Bridge Guna

हादसे की खबर जब पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मियों सहित 108 एंबुलेंस भी राहत कार्य के लिए पहुंचे।

पुलिस और एंबुलेंस कर्मी हादसे का शिकार हुए ट्रक और कंटेनर से मृतक का शव और घायलों को निकाल ही रहे थे कि तीसरा ट्रक आकर टकरा गया।

इस टक्कर में ट्रक के चालक और क्लीनर भी घायल हो गए।

मौके पर पुलिस और 108 एंबुलेंस का राहत दल पहले से ही मौके पर मौजूद था।

Accident On Myana Bridge Guna: सड़क की दूसरी तरफ थे राहतकर्मी इसलिए बचे – 

गनीमत यह रही कि राहत कार्य में लगे पुलिस और एंबुलेंस कर्मी सड़क की दूसरी तरफ थे।

इस वजह से ही वे दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।

बाद में क्रेन बुलाकर मौके से ट्रकों को अलग किया गया और फिर उन्हें सड़क के किनारे खड़ा किया गया।

पुलिस ने कंटेनर चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

वहीं, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें –Momos के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान, मोमोज खाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए 10 लोग

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October