Homeन्यूजइंदौर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को...

इंदौर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजकर खाली करवाया गया कैंपस

और पढ़ें

Indore Schools Bomb Threat: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है।

स्कूल प्रबंधन को तमिलनाडु से धमकी भरा ई-मेल आया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

स्कूल प्रशासन ने तत्काल स्कूल खाली करवाया और बच्चों की छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया।

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वाड दस्ता ने पूरी बिल्डिंग की जांच की।

NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह खंडवा रोड रोड स्थित एनडीपीएस (NDPS) और राऊ स्थित आईपीएस (IPS) स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला।

तमिल भाषा में मिले इस ईमेल में दोनों स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी।

तमिल भाषा में निबंध टाइप लिखा ऐसा ईमेल मिला
तमिल भाषा में निबंध टाइप लिखा ऐसा ईमेल मिला

ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस और बम स्क्वाड को सूचना दी।

जिसके बाद पुलिस बल और बम स्क्वाड टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्कूलों के परिसर की पूरी तलाशी ली।

इंदौर के NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
इंदौर के NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

इस दौरान स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

लेकिन, घटनास्थल से किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

बिल्डिंग कराई खाली, मिनटों में हो गई स्कूलों की छुट्टी

इंदौर शहर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में स्कूल प्रबंधन ने तत्काल एक्शन लिया।

दोनों स्कूलों के बच्चों की तुरंत छुट्टी कर पूरी बिल्डिंग खली कराई गई है।

प्रिंसिपल ने बताया कि तमिल भाषा में भेजे गए ईमेल में धमकी दी गई है।

यह ईमेल gundakulam_jagan@hotmail.com एड्रेस से आया है।

स्कूल के छात्रों के पेरेंट्स को प्रबंधन ने ये मैसेज किया था।
स्कूल के छात्रों के पेरेंट्स को प्रबंधन ने ये मैसेज किया था।

इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार सुबह स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया।

कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया।

इसी तरह एनडीपीएस में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल मैदान के बाद क्लास में नहीं जाने दिया और वापस बस में बैठाकर घर भेजा गया।

स्कूलों में मची अफरा-तफरी, बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली कराई गई
स्कूलों में मची अफरा-तफरी, बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली कराई गई

टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में IPS और तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में NDPS स्कूल है।

दोनों ही स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल आया है।

इन दोनों स्कूलों में 5 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच गया था, छात्रों में अफरा तफरी मची थी।

पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और हर जगह की तलाशी ली।

फिलहाल, जांच में कुछ नहीं मिला है।

प्रारंभिक रूप से फर्जी ई-मेल लग रहा है, इसे भेजने वाले का पता लगा रहे हैं।

गाजियाबाद के स्कूल को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

इस बीच गाजियाबाद के एक स्कूल को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

शालीमार गार्डन स्थित सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को भेजे गे ई-मेल में लिखा गया है कि स्कूल में हाइड्रोजन बम रखा गया है।

यह ईमेल सुबह 9 बजे मिला, उस समय स्कूल खुल चुका था।

जानकारी मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।

स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बाहर निकालकर पुलिस को बुलाया।

करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल की तलाश की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।

बता दें, इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

Bomb Blast Threat
Bomb Blast Threat

इंदौर एयरपोर्ट को भी मिली थी बस से उड़ाने की धमकी

इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

करीब 4 महीने पहले देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशियल मेल पर आया था।

इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी और सभी एयरलाइंस को अलर्ट कर दिया गया था।

वहीं, पिछले दिनों सिमरोल थाना क्षेत्र के IIT को भी बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिल चुका है।

- Advertisement -spot_img