Homeन्यूजनदी की रपट पार कर रहे 2 युवक बहे, जिला प्रशासन ने...

नदी की रपट पार कर रहे 2 युवक बहे, जिला प्रशासन ने किया रेस्क्यू

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Two Youth Swept Away: मध्य प्रदेश के धार जिले में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

बाकानेर में स्थित मान नदी का जलस्तर भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। मंगलवार सुबह 8 बजे नदी की रपट पार करते 2 युवक बह गए।

Two Youth Swept Away: पत्थर का सहारा लेकर बचाई जान

नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि इसके आस-पास से जाना खतरे से खाली नहीं है।

प्रशासन ने भी पहले से ही रपट पर बेरिकेट्स लगाए गए थे। साथ ही चेतावनी भी जारी की गई थी कि कोई भी रपट से आवागमन ना करें।

लेकिन, इसके बावजूद ये दोनों युवक रपट पार करने की कोशिश रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ और दोनों बह गए।

गनीमत ये रही कि बहते हुए कुछ दूर जाकर दोनों युवकों ने एक पत्थर का सहारा लेकर खुद को संभाल लिया और वहीं खड़े हो गए।

Two Youth Swept Away: प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

इस घटना की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को मिली वो तुरंत हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

प्रशासन की टीम ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि स्थानीय युवाओं और पुलिस कर्मियों की मदद से सीमेंट से भरे ट्राले को रस्सी से बांधकर खड़ा किया गया फिर मोटी रस्सियों की मदद से युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी नदी की रपट पार करते समय ये हादसा हो गया।

यहां देखें वीडियो – 

ये खबर भी पढ़ें – JAH अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC फटा, एक मरीज की मौत

हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा परिवार से नाराज युवक, करंट दौड़ा तो कहा- बचा लो

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October