Homeन्यूजछत्‍तीसगढ़ के पांच विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित, UGC ने जारी की नाम की...

छत्‍तीसगढ़ के पांच विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित, UGC ने जारी की नाम की लिस्ट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

रायपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर छत्तीसगढ़ के पांच राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है।

प्रत्येक विश्वविद्यालय को यूजीसी के नियमों के अनुसार छात्रों की शिकायतों का निवारण करने के लिए एक लोकपाल नियुक्त करना है।

इससे पहले भी यूजीसी डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर चुका है और अब जून में अपडेट करके दोबारा सूची जारी किया है।

यूजीसी की इस लिस्ट में प्रदेश के आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी उद्यानिकी एंड वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा दुर्ग, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय दुर्ग को डिफॉल्टर घोषित किया है।

बता दें कि यूजीसी ने इससे पहले जो सूची जारी की थी, उसमें भी इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का नाम शामिल रहा था।

यूजीसी की तरफ से जारी सूची में देशभर के 108 राज्य विश्वविद्यालय, 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के नाम शामिल है।

यूजीसी ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करने के साथ ही ईमेल आइडी जारी कर निर्देश दिया है कि जो विश्वविद्यालय लोकपाल नियुक्त कर चुके हैं अथवा बाद में करेंगे वो ईमेल के जरिए लोकपालों की जानकारी साझा कर सकते हैं।

जानिए क्या होता है विश्वविद्यालय लोकपाल –

विश्वविद्यालयों में नियुक्त लोकपाल छात्रों की समस्याओं को सुनकर समाधान निकालता है। इसके लिए समय सीमा भी तय है।

यूजीसी के नियम के मुताबिक, प्रत्येक विश्वविद्यालय को छात्रों की शिकायतों के निवारण के लिए एक लोकपाल नियुक्त करना है।

सेवानिवृत्त कुलपति, 10 वर्षों का अनुभव वाले सेवानिवृत्त प्रोफेसर अथवा पूर्व जिला जज को लोकपाल के पद पर नियुक्त किया जा सकता है।

- Advertisement -spot_img