UGC NET Exam: नई दिल्ली। UGC-NET परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी को लेकर पूरे देश का गुस्सा झेल रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार रात को UGC-NET, CSIR-NET और NCET परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया।
एनटीए द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, ये परीक्षाएं 10 जुलाई से 4 सितंबर (UGC NET Exam) के बीच होंगे। ये तीनों परीक्षाएं जून में होनी थी, लेकिन पेपर लीक व अन्य गड़बड़ियों की आशंकाओं की वजह से इन्हें रद्द कर दिया गया था।
शेड्यूल के मुताबिक, NCET की परीक्षा अब 10 जुलाई को होगी जबकि UGC NET 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच और CSIR-UGC NET 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होगा।
इस बार इस बार परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है और परीक्षाएं ऑनलाइन मोड (UGC NET Exam) में भी होंगी और एक ही दिन में आय़ोजित होंगी जबकि जो परीक्षाएं रद्द की गईं थीं वे पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में हुईं थीं।
इस बार एग्जाम मोड भी ऑनलाइन रखा गया है। रद्द होने से पहले UGC-NET पेन और पेपर मोड (UGC NET Exam) में हुआ था।
इनके अलावा ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस एग्जाम (AIAPGET) 2024 तय तारीख यानी 6 जुलाई को होगा।
UGC-NEET परीक्षा पहले 18 जून को हुई थी, लेकिन परीक्षा में कथित गड़बड़ी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय इसको रद्द करने का फैसला किया।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा कि परीक्षा के पेपर को डार्कनेट पर लीक किया गया था। परीक्षा पत्र टेलीग्राम पर भी वायरल हो गया था।
18 जून को नेट परीक्षा (UGC NET Exam) का आयोजन किया गया था। पेपर वायरल होने की वजह से 11 लाख से अधिक छात्रों का भविष्य में अंधकार में लटक गया था।
शिक्षा मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, परीक्षा में गड़बड़ी का पता गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14सी) की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट ने लगाया था।
इस जानकारी के सामने आने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने फैसला किया कि परीक्षा (UGC NET Exam) को रद्द करना चाहिए, जिससे उसके प्रति लोगों का विश्वास बना रहे।